भारत की बेहतर बुनियाद अधिवेशन में शामिल हुए हिमाचल से युवा कार्यकर्ता

 भारत की बेहतर बुनियाद अधिवेशन में शामिल हुए हिमाचल से युवा कार्यकर्ता 

बगंलुरू में युवा कांग्रेस ने भारत की बुनियाद से बेहतर तीन दिवसीष् अधिवेशन

अपनी टीम के साथ कर्नाटक के बंगलुरू में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति 

नए जोश के साथ देश की राजनीति को बदलने का करेंगे काम 


Next 2News Himachal

कांग्रेस समाचार।

हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के महासचिव नितिन शर्मा और एआईसीसी हयुमन राइटस के मंडी जिले के उपाध्यक्ष शशिकांत बगंलुरू में युवा कांग्रेस ने भारत की बुनियाद से बेहतर तीन दिवसीष् अधिवेशन में शामिल हुए। शशिकांत ने कहा कि ये युवा कांग्रेस का बहुत बडा अधिवेशन है। जिसमें भारत भर के हर राज्य से युवा कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम युवा शामिल हुए हैं। इस बुनियाद अधिवेशन में हिमाचल युवा कांग्रेस ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के महासचिव नितिन शर्मा और एआईसीसी हयुमन राइटस के मंडी जिले के उपाध्यक्ष शशिकांत अपनी टीम के साथ कर्नाटक के बंगलुरू में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 


हिमाचल के मंडी जिले से तालुक रखने वाले शशिकांत ने कहा कि यहां युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है, क्योंकि ऐसा कार्यक्रम बहुत सालों के बाद हुआ है। जिसमें कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ंसबोधित किया है। कार्यक्रम में युवाओं को क्या करना चाहिए, युवा क्या कर सकते हैं। इस अधिवेशन में हमारे सभी युवा कांग्रेस के साथियों के अंदर कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर नया जोश भरा है। ताकि आगामी 2024 के आम चुनाव में काम नए जोश के साथ काम कर देश की राजनीति को बदलने का काम करेंगे।


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than