बाढ पीडितों को राशन और घरेलु सामान किया भेंट

 बाढ पीडितों को राशन और घरेलु सामान किया भेंट

संुदरनगर वू मन क्लब की तरफ से की गई मदद 

  


Next 2 News Himachal

संुदरनगर 

संुदरनगर वू मन क्लब की तरफ से जरूरत मंद लोगों को आवश्यक घरेलु सामान वितरण किया गया है। वू मन क्लब के पदाध्ंिाकारियों ने दूर दराज गांवों में ग्राहण और बढ़ानु में बाढ़ पीड़ितों को भी रसोई के  सामान का वितरण किया। क्लब के द्वारा बाढ़ से पीड़ित लोगों को 7 गैस चूल्हा, 7 कुकर, 7 कड़ाई 7 कड़छी, चार गिलास, चार थालियों के 7 सेट दिए गए। 



मीडिया प्रभारी रुचि ने कहा कि इस मौके क्लब की पांच सदस्यों की टीम में अमिता, सरला, शिवाली व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक राजकुमार ने यह सामग्री ग्राहण और बढ़ानु गांव जाकर पात्र लोगों को प्रदान की। मंडी ओजस्विनी महिला क्लब व आर्ट ऑफ लिविंग मंडी ने भी राशन व रसोई का जरूरी सामान गांव के लोगों को भेंट किया।



About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than