सरकार चौकीदारों को अनुबंध देने में कर रही आनाकानी

 दस मिनट में स्वर्ण आयोग के गठन करने वाली सरकार चौकीदारों को अनुबंध देने में कर रही आनाकानी   

सोहन लाल ठाकुर सुंदरनगर संघ के दोबारा बने प्रधान  

सुंदरनगर 25 दिसम्बर 

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल 


सुंदरनगर के जवाहर पार्क में पंचायत चौकीदार संघ की बैठक का आयोजन किया गया और इस अवसर पर प्रदेश सरकार पर पंचायत चौकीदारों की अनदेखी को लेकर रोष जताया गया है। सुंदरनगर इकाई के प्रधान सोहन लाल ठाकुर, जिला इकाई के अध्यक्ष जयकृष्ण और उप प्रधान धनश्याम ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार की नियत साफ नहीं है। स्वर्ण आयोग के गठन दस मिनट में करने वाली प्रदेश की जय राम ठाकुर की सरकार प्रदेश तकरीबन 3600 पंचायत चौकीदारों को अनुबंध में लेने में आनाकानी कर रही है। मामले को उलझा कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकोर्ट के इस काडर को आठ सप्ताह में अनुबंध में लाने के आदेश करने पर भी कोई सुनाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट में मामले को और घसीटने के प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ग को जल्द अनुबंध में लाने की घोषणा करे अन्यथा पंचायत चौकीदारों को मजबूरन संंघर्ष का रास्ते पर उतरना होगा। जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी। इस अवसर पर बायला पंचायत में महिला चौकीदार को रोजगार से निकाले जाने की साजिश करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। 


सोहन लाल ठाकुर सुंदरनगर संघ के दोबारा बने प्रधान  

इस अवसर पंचायत चौकीदार संघ के चुनाव आयोजित किए गए। इस अवसर पर सुंदरनगर इकाई और धर्मपुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सोहन लाल ठाकुर को दोबारा सुंदरनगर इकाई का प्रधान चुना गया है। जबकि धर्मपुर इकाई की कमान अनीता देवी को सौंपी गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान ने की इस अवसर पर जिला उपप्रधान घनश्याम भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए प्रेस सचिव लता देवी ने कहा कि जिला मंडी के खंड सुंदरनगर और धर्मपुर इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से आयोजित किए गए है। इस अवसर पर सुंदरनगर इकाई के प्रधान सोहन लाल ठाकुर को दोबारा प्रधान चुना गया है। जबकि चिंता देवी को सचिव, दिनेश कुमार को सह सचिव, मस्त राम को उपप्रधान, सतीश धीमान को कोषाध्यक्ष, लता देवी को प्रेस सचिव और गिरधारी लाल सलाहकार चुना गया है। वहीं मीना देवी, विद्या देवी, हिमाचली देवी, रूप सिंह और जगदीश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।  अनीता देवी बनी धर्मपुर इकाई का प्रधान 

चौकीदार संघ के धर्मपुर इकाई का अनीता देवी को प्रधान चुना गया। जबकि अमृत लाल को उपप्रधान, दीप राज को सचिव, संदीप कुमार को सह सचिव, संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष सहित हरिचंद को मुख्य सलाहकार चुना गया है। वहीं चुनी लाल, विपिन कुमार, दिनेश कुमार, कश्मीर सिंह, चंचला देवी और रवि कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।    

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than