हिम्मत है तो एकमुश्त माफी करे किसानों के ब्याज
निजी बस ऑपरेटरों के टैक्स माफ करने वाली दरियादिली दिखाएं सीएम
सुंदरनगर 25 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश दलित अल्पसंख्यक वर्ग संगठन के प्रदेश संयोजक ई निक्का राम ने सरकार पर तिखा हमला बोला है। इंजीनियर निक्का राम चौधरी ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों के टैक्स माफ करने वाली दरियादिली किसानों के ऋण का ब्याज ही मुक्त करके दिखाएं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 27 दिसंबर के सरकार के जश्न के दबाव में जिस तर्ज से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निजी बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने का निर्णय दबाव में लिया है ऐसे ही दबाव में उन्होंने स्वर्ण आयोग का गठन किया है।
प्रदेश संयोजक ई निक्का राम ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि आज तुलसी दिवय है, हिम्मत है तो आज ही किसानों के ब्याज का ही एकमुश्त माफी का फरमान भी जारी करें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों के 2-2 लाख के ऋण हाल ही में माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम मुख्यमंत्री से सीख ले लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनिवार्य है किसान की हालत खराब है। किसानों ने के आंदोलन को वापस लेने प्रधानमंत्री ने किसानों के काले कानूनों को वापस लिया है और इसके लिए शायद माफी भी मांगी है लेकिन किसानों के ऋणों को या ऋण के ब्याज को माफ करने में अभी तक भाजपा की प्रदेश सरकार ने कोई पहल नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दबाव में ही निर्णय लेने के आदी हो गए हैं, यह जग विदित है कि ऐसा मुख्यमंत्री पहले नहीं देखा गया है। जो सुबह निर्णय ले और शाम को पलट जाए, इनका कोई भरोसा ही नहीं है। उन्होंने मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार की नितीयों पर किसान और दलित विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि जय राम सरकार में किसान, दलित, अल्पसंख्यक और पिछडे वर्ग के कार्यकर्ताओं का शोसण किया जा रहा है। इस सरकार के विभागों में भी भाजपा कार्यकताओं को जाति के वर्ग और आधार पर करोडो के ठेकेदार देने का सिस्टम बनाया गया है।
....अंसारी
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than