ठप पडे ग्राम पंचायत के विकास कार्य
वृद्ध विधवा को डेढ दशक से नहीं दिया गया मकान
स्यांजीकोठी और जय देवी में पिछड़े वर्ग के लोगों की कार्य लटके
जिला अधिकारियों से करेंगे समस्याओं के समाधान की मांग
सुंदरनगर 25 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज ब्यूरो
नाचन विधासभा क्षेत्र के स्यांजीकोठी और जयदेवी पंचायत में मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं की मांग को लेकर दलित वर्ग से संबंधित ग्रामीणों ने समाजसेवी एवं पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान को मांग पत्र सौंपा और सहायता करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र को आरक्षित सीट के नेता जीता कर भेजे है। लेकिन अब दलित संबंधित ग्रामीणों की मांगों पर कोई सुनाई नहीं की जा रहा है। गांव के हिमा देवी, प्रभी देवी, मीना, डिंपल, रोशन लाल, सत्य देवी, सोजी देवी, अंजू कुमारी, नागु राम कृष्णा, रीना और गोविंद ने कहा कि गांव में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहे है। लोगों की मांगों को लेकर प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कमजोर और पिछड़े लोगो की योजनाओं तक से इस क्षेत्र के लोगों को वंचित रखा गया है।
समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान को गांव में अपनी समस्याओं की चर्चा करने बगदोडा गांव के ग्रामीण
प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि विकास के दावे करने वाले भी भूल गए है और पंचायत में भी योजनाओं को इस क्षेत्र में लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगदौडा गांव के बेलीराम और विधवा वृद्ध नारदू को पंचायत से मकान की मांग की है। लेकिन डेढ दशक में उनको मकान मंजूर नहीं हुआ। बेलीराम के घर के साथ पंचायत डंगा तक नहीं लगा पाई है। ग्रामीणों ने नाचन के विधायक से प्रधान के माध्यम से लिखित मांगपत्र भी दिए है। विधायक ने भी कोई कार्रवाई अमल में लाई है। पीने के पानी की हैंड पंप लगाया दिया मगर इससे पानी नहीं निकलता। जिससे ग्रामीण दूसरे क्षेत्र से पानी सिर पर लाद कर लाने को मजूबर है। चौहान ने कहा कि मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष भक्त राम सचिव मनीराम धनीराम भूप सिंह इंदर सिंह शशि कुमार राजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
...अंसारी
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than