श्री सत बाड़ा देव सुधार सभा कमेटी प्रधान ने 28 साल बाद दिया इस्तीफा


श्री सत बाड़ा देव सुधार सभा कमेटी प्रधान ने 28 साल बाद दिया इस्तीफा  

भूप सिंह ठाकुर को दी गई प्रधान पद की जिम्मेदारी 

आगामी कार्यकारिणी की बैठक में सौंपा जाएगा पदभार 


Next 2 news Himachal 

संुदरनगर के नालनी में प्रसिद्ध जय श्री सत बाड़ा देव जी प्रबंधन बाड़ा देव सुधार सभा कमेटी की बैठक की गई। जय श्री सत बाड़ा देव जी महाराज अपनी कृपा बनाए रखे के साथ शुरू हुई बैठक में आसपास और पड़ोसी गांवों के लोगो ने भाग लिया। कार्यकारिणी की इस विशेष बैठक में भूप सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। कमेटी के प्रधान शिव सरन जोघल राम ने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए अपनी स्वेच्छा से बाड़ा देव सुधार सभा कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है। 


बता दें कि शिव सरन जोघल राम 28 वर्ष से बतौर प्रधान सेवाएं प्रदान करते रहे है। पूरा क्षेत्र इनके द्वारा किए गए कार्य का बहुत आभार व्यक्त करते है। आज ही के दिन इस सभा में सर्वजन मानस की सहमति और बिना किसी भेदभाव से नए प्रधान भूप सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान को कार्यकारिणी बैठक में उन्हें देवता सुधार सभा कमेटी का कार्यभार सौंपा जाएगा। 

 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than