कालेज में एनएसयूआई के साथ होता रहा भेदभाव
एनएसयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनित जसवाल बोले
Next 2news Himachal
सुंदरनगर।
सोमवार को महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में एनएसयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि कालेज के सेवानिवृत हुए प्रचार्य के दौर में एनएसयूआई के साथ भेदभाव होता रहा है। कालेज प्रबंधन की लाचारी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके कार्यकाल के दौरान कालेज परिसर में पुलिस भी अलानी पडी थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं दोबारा सामने आने तथा और कालेज में पुलिस के प्रवेश की नौबत नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि वे जिस ऊर्जा और गति से पिछले दो वर्षाे से महाविद्यालय में एनएसयूआई की मजबूती के लिए कार्य रहे है। यह जिम्मेवारी मिलने के बाद वे अपनी ऊर्जा और कार्य करने की गति में और वृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन करके महाविद्यालय की छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एनएसयूआई की एक टीम उतारेंगे जो सदैव छात्रों की समस्याओं का निवारण करने के लिए तत्पर रहेगी। बता दें कि सोमवार को एनएसयूआई इकाई के एनएसयूआई के पूर्व कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष अतुल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न किए गए चुनाव में अनित जसवाल को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया तथा पल्लवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि रोहित शर्मा को महासचिव के पद के लिए निर्वाचित किया गया है। चुनाव में एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा सभी ने सर्वसम्मति से सभी पदों का चुनाव किया। एनएसयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनित जसवाल ने अपनी नियुक्ति के लिए पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर, युवा अध्यक्ष हितेश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अतुल ठाकुर व सभी एनएसयूआई के पूर्व कार्यकर्ताओं व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मोहित ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष ललित भारद्वाज, पूर्व कार्यकर्ता रिशव गौतम, साहित्य चौहान, धैर्या शर्मा व एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than