मुस्कराहट और आंसुओं के साथ छात्राएं एनटीपीसी कोलडैम से अलविदा

 मुस्कराहट और आंसुओं के साथ छात्राएं एनटीपीसी कोलडैम से अलविदा

“बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023” का समापन 


           Next 2News Himachal

सुंदरनगर। मंडी की सीमा पर बने एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन की आवासीय परिसर में एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह के बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन हो गया। मुस्कराहट और आंसुओं के साथ छात्राएं एनटीपीसी कोलडैम से अलविदा हो गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा अहिरवार, अध्यक्षा संगिनी संघ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कार्यशाला के प्रशिक्षण को अपने दैनिक व्यहवार में लाने का संदेश दिया। समापन समारोह में परियोजना प्रमुख राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने बताया की यह समस्त कोलडैम परिवार के लिए अति गौरव और जिम्मेदारी का कार्य था । समापन समारोह में श्री लव टंडन, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्रीमती आभा टंडन, उपाध्यक्ष संगिनी संघ, श्री दिग्विजय प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री राजेंद्र कुमार जोशी, महाप्रबंधक (परियोजना निर्माण),श्रीमती मधु जोशी जी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी के साथ बालिकाओं के परिवारजन उपस्थित थे ।  


समापन के दौरान एनटीपीसी कोलडैम के आवासीय परिसर का माहौल मुस्कराहट और आंसुओं वाला रहा। बालिकाओं को लेने आए अभिभावक जहां अपनी बालिकाओं को देखकर गर्व महसूस कर रहे थे वहीं बालिकाएं अपने साथियों से बिछुडने के कारण अपनी आंसुओं को रोक नहीं पा रही थी। अभियान को सफल बनाने में गैर-सरकारी संस्था ई-सोल्यूशंस की फैकल्टि का बहुत सहयोग रहा। यह अभियान  26 जून 2023 से प्रारंभ हुआ था, बालिकाओं की दिन की शुरुआत योगाभ्यास से होकर दिन में विभिन्न विषयों की पढाई तथा शाम में खेलकूद व नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया जाता था। इस कार्यशाला के  दौरान बच्चों को योगा,  आत्म रक्षा, कंप्यूटर, पेंटिंग, चित्रकारी विषयों की भी जानकारी दी गयी। इस दौरान बच्चों के जन्मदिवस समारोह का भी काफी आनंद उठाया गया । बलिकाओं के अभिभावकों ने एनटीपीसी तथा कोलडैम परिवार का आभार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी कोलडैम के द्वारा की गयी पूरी व्यवस्था पर अपनी संतुष्टि जताई।

यह भी जानेः-

1-शैक्षिक महासंघ की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से भेंट

2-नफरत की राजनीति कर देश का बांट रही केंद्र सरकार

3-एमएलएसएम कॉलेज का करे पूर्ण सरकारीकरण

4-एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की धनराशि

5-नीट परीक्षा में उत्तीर्ण महावीर स्कूल की छात्राओं को किया सम्मानित



About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than