हिमाचल में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलेगी सरकार

हिमाचल में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलेगी सरकार

साझा दृष्टिकोण से शिक्षित और समृद्धि समाज की दिशा में आगे बढ़ेंगे 

डीएवी स्कूल सुंदरनगर के वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण 

Next 2News Himachal -

सुंदरनगर (मंडी)। 

 सांसद प्रतिभा सिंह ने सुंदरनगर में कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे बढा़ने का माध्यम हैं और इस दिशा में डीएवी संस्था की अग्रणी भूमिका की सराहनीय रही है। 

सांसद प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को डीएवी स्कूल सुंदरनगर के वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसे खूब सराहा गया है। 

सांसद ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान केंद्रित किया है। इसी मकसद से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए काम की प्रतिबद्धता को दोहराया।

सांसद ने आशा जताई कि साझा दृष्टिकोण से सभी मिलकर एक शिक्षित और समृद्धि युक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ेंगे।प्रतिभा सिंह ने इस मौके स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लिखी पुस्तक ‘ब्री-बुक्स’ का विमोचन भी किया। डीएवी संस्था हिमाचल क्षेत्र के सह क्षेत्रीय अधिकारी के.एस. गुलेरिया ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। 

स्कूल की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत गौतम, एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष हरेन्द्र सेन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुमती सहित नगर परिषद के पार्षद, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than