KickBoxing: गोवा में किक बाक्सिंग में मैडल लाने पर सुंदरनगर के कनैड में जोरदार स्वागत
किक बाक्सिंग में मैडल लाने पर सुंदरनगर के कनैड में जोरदार स्वागत
सुंदरनगर।
गोवा में किक बाक्सिंग में मैडल विजेता खिलाडियों का सुंदरनगर के कनैड पहुंचने पर कांग्रेस नेता नरेश चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के महासचिव अरूण चौहान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नरेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के लिए पदक हासिल करना बडी उपलब्धि है और युवा इससे प्रेरणा लें और शिक्षा के साथ साथ खेलों से जुड कर नाम रोशन करें।
हिमाचल ने जीते 5 स्वर्ण, 4 रजत पदक 9 कांस्य पदक
हिमाचल की टीम के 30 खिलाडी शामिल हुए। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 4 रजत पदक 9 कांस्य पदक प्रदेश के नाम अर्जित किए है।
कृष्ण लाल भुप्पी ने रजत तो विक्रांत जग्गा और दिपांशु त्यागी ने जीता कांस्य पदक
इनमें सुंदरनगर के कनैड से संबंधित खिलाडियों में कृष्ण लाल भुप्पी, रजत पदक और विक्रांत जग्गा और दिपांशु त्यागी ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक विजेता खिलाडियों की इस उपलब्धि के लिए नरेश चौहान ने शाल टोपी और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। कोच हंस राज ने बताया कि गोवा में 24 से 28 जुलाई तक किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिस में 29 राज्यों से राष्ट्रीय स्तर खिलाडी शमिल हुए है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम में 30 खिलाडी और 4 रेफरी और 2 कोच शामिल हुए है। प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम से 18 खिलाडियों ने उत्तम प्रदर्शन कर पदक अर्जित किए है।
कृष्ण लाल भुप्पी ने युवाओं का खेलों से जुडने का किया आहवान
इस अवसर पर रजत पदक विजेता कृष्ण लाल भुप्पी ने युवाओं को को नशे की बजाय ऐसे खेलों में भाग लेकर देश और प्रदेश के लिए पदक अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन करें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than