Panchayat-Ghar-building-construction:हिमाचल में पंचायत भवन बनाने के लिए 33 की जगह 81 लाख रुपए देगी सरकार
![]() |
अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री अनिरुद्ध सिंह-Fpto-HTNews |
हिमाचल में अब एक ही तरह से सभी पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा। सब पंचायत भवनों का एक ही रंग, फर्नीचर और टाइल्स होंगी। समाचर डिटेल से पढ़ें....
शिमला। हिमाचल ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की प्रदेश में अब पंचायत भवन एक ही शैली में नजर आएंगे। प्रदेश में पहली बार निणर्य लिया है। जिसके तहत एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है। इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन निर्माण शैली तक एकरूपता अपनाई जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत बरमु केल्टी चिल्ड्रन पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में नए बन रहे पंचायत भवनों में एक ही रंग और एक जैसे ही होगें।
एक ही तरह की टाइल्स और फर्नीचर
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा सभी पंचायत भवनों में एक ही प्रकार की टाइल्स, खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदेश में एक समान भवन दिख सकें। मंत्री ने कहा पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख रुपये की राशि का प्रावधान था। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपये कर दिया है। प्रदेश भर में अभी 45 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं. इन भवनों में यूवी विंडो का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनेगा पंचायत भवन
पंचायती राज मंत्री ने बरमु केल्टी पंचायत भवन की चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा 15 महीने में भवन तैयार होकर सुचारू हो जाएंगे। यह भवन एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई ड्राइंग के आधार पर भवन बनेगा। कसुम्पटी क्षेत्र में 12 नए भवन बन रहे हैं।
पांच लाख लीटर क्षमता के स्टोरेज टैंक से हल होगी पानी की किल्लत
अनिरुद्ध सिंह ने अप्पर केल्टी क्षेत्र में पांच लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा की ताकि क्षेत्र में पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने विभाग को तुरंत अनुमानित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हाल ही कैबिनेट बैठक में केल्टी बरमु के लिए निजी बस रूट को अनुमति दी गई है. यहां पर जल्द ही नई बस सुविधा शुरू होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के खतरनाक मोड़ों को विस्तारीकरण के भी निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
15 हाई मास्ट लाइटें लगाने की घोषणा
उन्होंने एसटीपी प्लांट बरमु के रेट्रोफिटिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केल्टी के प्रांगण में 50 हजार रुपये की लागत से रेलिंग लगवाई जाएगी। इसके साथ पंचायत में 15 हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के 95 फीसदी घरों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई है। क्षेत्र में 130 सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इनके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चैड़ी पंचायत में डेढ़ साल में एक करोड़ रुपये खर्च किया जा चुके हैं। इसके अलावा केल्टी पटवारखाना 45 लाख रुपये की लागत से बनेगा। इसके लिए 12 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
Read More:-
=Texi Demand: टैक्सी का परमिट बढ़ाकर 15 साल करने जा रही सरकार: सोहन लाल ठाकुर
=Himachal News: गमोहू में पहाड़ी दरकने से पांच मकान और मिडल स्कूल को खतरा
- =KickBoxing: गोवा से किक बाक्सिंग में मैडल लाने पर सुंदरनगर के कनैड में जोरदार स्वागत
- =HP PWD WI: एचपी पीडब्लयूडी निरीक्षक 12 साल से पे स्केल के लाभ से वंचित
- =Baba-Balaknath-mandir: 65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए रोपवे
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than