Texi Demand: टैक्सी का परमिट बढ़ाकर 15 साल करने जा रही सरकार: सोहन लाल ठाकुर

Texi Demand: टैक्सी का परमिट बढ़ाकर 15 साल करने जा रही सरकार: सोहन लाल ठाकुर 

Sohan Lal Thakur-HTNews
Sohan Lal Thakur-HTNews 


सुंदरनगर। सुंदरनगर के पूर्व विधायक व मुखिया संसदीय सचिव रहे सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार टैक्सी का परमिट की अवधि बढ़ाकर 15 साल करने जा रही है। जिससे टैक्सी यूनियन के सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी।


पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को टैक्सी यूनियन ने बताई समस्याएं 

इस से पहले टैक्सी यूनियन सुंदरनगर के प्रधान पितांबर लाल के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर से उनके कार्यालय में मिला और टैक्सी आपरेटर की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधान पितांबर लाल ने टैक्सी यूनियन के सदस्यों को आ रही समस्याओं के बारे में सोहन लाल ठाकुर को अवगत करवाया। 

क्या है टैक्सी यूनियन की समस्याएं 

टैक्सी यूनियन ने आनलाइन किए जा रहे मनमाने चालान पर भी विरोध जताया। यूनियन ने कहा कि पुलिस जवान के परिचित भी मोबाइल से वाहन का फोटो भेज कर प्रताडित करने से गुरेज नहीं करते है। जिस के कारण काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। कई निजी वाहन भी टैक्सी के कारोबार के लिए समस्या बने हुए है।, जिन के खिलाफ कारवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। 


प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों के साथ जल्द करेंगे बैठक

सोहन लाल ठाकुर ने टैक्सी यूनियन के सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों के साथ जल्द बैठक कर उनकी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने टैक्सी का परमिट घटाकर कम कर दिया था। लेकिन टैक्सी यूनियन के सदस्यों की मांग पर जल्द ही प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार 8 वर्ष का परमिट बढ़ाकर 15 साल करने जा रही है जिससे टैक्सी यूनियन के सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी।

Read More:-

=Himachal News: गमोहू में पहाड़ी दरकने से पांच मकान और मिडल स्कूल को खतरा


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than