Congress News: नाचन में Disaster के एक साल बाद भी न पीड़ितों मिली सहायता न सडके सुधरी

Congress News: नाचन में Disaster के एक साल बाद भी न पीड़ितों मिली सहायता न सडके सुधरी 

Congress News:

हिमाचल टूडे न्यूज-सुंदरनगर। 

नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू और महादेव करसोग रूट की सड़के और नालियों की हालत बहुत खराब हो गई है और पीडब्ल्यूडी विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है और लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। आपदा के एक साल के बाद भी आपदा पीड़ितों को सहायता प्रदान नहीं हो पाई है। 

-कांग्रेस नेता ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर चिंता जताई है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों की लापरवाही से जनता का काम रुक रहे है तो ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष कार्यालय में की जाएगी। कांग्रेस नेता ने चिंता जताई और पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सड़को के किनारे बंद पड़ी निकासी नालियों को खोलने और डंगे लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि नाचन में विकास के लिए हो रही कोताही को नही बक्शा जाएगा। 

-आपदा में हुए नुकसान से नहीं निपटा जा रहा  

दूसरी ओर बीते  वर्ष हुई आपदा में हुए नुकसान से अभी तक नहीं निपटा जा रहा है। जिस पर उन्होंने चिंता जताई और वीरवार को बीडीओ से गिरे मकानों डंगो को न लगाने वाली पंचायतो का डेटा मांगा। नाचन की कई पंचायतो में प्रभावितो के घर और डंगे तथा अन्य कार्य नही किए। 

-बीडीओ धनोटु से पंचायतों से मांगी डीटेल 

प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बीडीओ धनोटु रमेश कुमार से भेंट की। बीडीओ धनोटु से विकास खंड के तहत आने वाली ऐसी पंचायतों से डीटेल मांगी है जिन पंचायतो में आपदा की वजह से मकान डंगे गिरे है। वह आज तक क्यों नही लग पाए है। जबकि सरकार की तरफ से इन पंचायतो को पैसा भी जा चुका है। उन्होने कहा कि यह पैसा मिलने के बाबजूद काम क्यो नही हो रहा है। इसमें किसकी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद जब यह पता चलेगा कि किस की वजह से यह काम रुके है। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

- विभागीय अधिकारी जानबूझकर लटका रहे काम  

उन्होंने कहा कि आपदा को गुजरे एक साल हो गया है। लेकिन कई पंचायतें व सभी विभागीय अधिकारी जानबूझकर कामो को लटका रहे है। उन्होंने कहा कि स्वयं सड़कों की हालत जांच तथा पंचायतों में जाकर पीड़ित परिवारो से भेंट कर जानकारी ली है।

Read More: 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than