Mahila Mandal; पर्यावरण का संरक्षण और सफाई को लेकर महिलाएं कर रही कार्य
हिमांचल टुडे, सुंदरनगर, 15 सितंबर,।
सुंदरनगर की चुरढ ग्राम पंचायत में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। नाल महिला मंडल की महिला सदस्यओं ने पंचायत परिसर की सफाई की तथा सफाई को लेकर शपथ ली। महिलाओं ने पोलीथीन के प्रयोग को लेकर चिंता भी जताई है।
नाल महिला मंडल ने सफाई और पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
नाल महिला मंडल की प्रधान निशा कुमारी ठाकुर ने कहा कि महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा क्षेत्र की सफाई की गई है। कुडा कचरा एकत्र कर जहां निष्पादन किया गया। वंही पालीथीन के इस्तेमाल किए जाने पर गहरी चिंता जताते हुए पोलीथीन से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की है। सलाहकार सदस्य पींकी देवी ने जारी बयान में कहा कि इस अवसर पर महिलाओं ने पंचायत वासियों का अपने क्षेत्र के निकट सफाई रखने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया है।
Read More:
- HRTC NCMC Card-: अब एचआरटीसी बसों में एनसीएमसी कार्ड से कर सकेंगे कैशलेस यात्रा, सीएम ने शुरू की एनसीएमसी कार्ड सेवा
- Kisan-Bagwan: बागवानी से प्रदेश की आर्थिकी होगी सुदृढ़- जगत सिंह नेगी
- बीपीएल से नाम भी काटे और अब मिल रही धमकियां
- NHAI-FOURLANE-KIRATPUR-MANALI: फोरलेन निर्माण में करोड़ों का घपला
- Bajaj Freedom 125 Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च पहली CNG Bajaj Freedom 125 बाइक-2-लीटर का फ्यूल टैंक और दिया है 2kg का CNG टैंक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than