NSS Camp: एन एस एस के स्वयं सेवियों ने संवारा महाविद्यालय परिसर

NSS Camp: एन एस एस के स्वयं सेवियों ने संवारा  महाविद्यालय परिसर

हिमाचल टुडे, सुंदरनगर । सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय की एन एस एस इकाई के स्वयं सेवियों ने सोमवार 9 सितंबर को एक दिवसीय शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में
प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिकात की। एनएसएस  कार्यक्रम अधिकारी राजमल राणा और डॉ कविता शर्मा ने कहा कि शिविर में 97 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया। स्वयंसेवियों समूहों ने महाविद्यालय परिसर में एन एस एस वाटिका, कैंटीन ग्राउंड और महाविद्यालय के आस पास उगी घास, खर पतवार व कांग्रेस घास को उखाड़ा कर परिसर को संवारने का काम किया। 

आनंदधाम वृद्धआश्रम देहरी में भी किया शर्मदान 


 एक समूह आनंदधाम वृद्धआश्रम देहरी में शर्मदान के उद्देश्य से उनके परिसर की साफ सफाई व वहाँ के परिसर को व्यवस्थित करने का कार्य किया और वहाँ रह रहे वृद्धों के साथ कुछ समय बिताकर उनके अनुभव साझा किए।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than