Durga Puja Utsav: 8 अक्तूबर से शुरू होगा 42वां शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव

 Durga Puja Utsav: 8 अक्तूबर से  शुरू होगा 42वां शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव 

Durga Puja Utsav


Himachal Today News.

सुंदरनगर 2 अक्तूबर । सुंदरनगर में 42वां शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव 8 अक्तूबर से बीबीएमबी कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया जाएगा। 13 अक्तूबर को दुर्गा माता की मूर्ति का भव्य शोभा यात्रा के उपरांत विसर्जन किया जाएगा। 

श्री दुर्गा पूजा कमेटी की प्रधान नीलम पटियाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार 42वां शारदीय श्री दुर्गा पूजा उत्सव 8 अक्तूबर को पूजा से विधिवत शुरू होगा और 13 अक्तूबर को माता की मूर्ति का विसर्जन तथा 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। संर्कितन संख्या में कलाकार सन्नी, प्रिया कटोच, राजेश बब्लू, सुरेश सोहल और अभिषेक सोनी माता का भजनों में गुणगान करेंगे। 

संधी पूजा का आयोजन 11 अक्तूबर को प्रातः 

प्रधान नीलम पटियाल ने कहा कि 8 अक्तूबर को पूजा, प्रात 9 बजे की जाएगी। जबकि शाय 7 से 8 बजे तक संध्या आरती व पूजा, भजन संध्या का आयोजन 8 से 10 बजे तक होंगे। 10 अक्तूबर को प्रात 5 बजे से सुखदेव वाटिका से कलश यात्रा आयोजित की जाएगी। जबकि संधी पूजा का आयोजन 11 अक्तूबर को प्रातः 6.22 बजे से 07.10 बजे तक होगा। जबकि 12 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा। 

13 अक्तूबर को होगा माता की मूर्ति का विसर्जन 

13 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे माता की मूर्ति का भव्य शोभा यात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा। 16 अक्तूबर को  सांय 7 बजे लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाएगा।

Read More: 



About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than