Malka Dal: हिमाचल के डिपुओं में अब विदेशी मलका दाल देगी सुक्खू सरकार
HimachalToday.in
हिमाचल के डिपुओं में विदेश की दाल मिलेगी. दालों की कमी को पूरा करने के लिए दाल को कनाडा से आयात किया गया है. हिमाचल में रसोई घर में दिसंबर महीने में विदेशी मलका का स्वाद मिलने वाला है.लोगों को नए फ्लेवर का अनुभव होगा. दालों की कमी को पूरा करने और बाजार में कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार अबकी बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 4500 से अधिक डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को कनाडा से आयात की गई सस्ती और गुणवत्तापूर्ण मलका की दाल उपलब्ध करवाने जा रही है।
Sukhu Sarkar: मलका का रेट अप्रूव कर दिया
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डिपुओं में अगले महीने दी जाने वाली मलका का रेट अप्रूव कर दिया है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम 40 हजार 510 क्विंटल मलका का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है. ऐसे में एक सप्ताह में होलसेल गोदाम में मलका की दाल पहुंचनी शुरू हो जाएगी.
दिसंबर से सप्लाई को मलका की दाल के सरकार ने यह दाम तय
हिमाचल में लाखों उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात ये है कि बाजार में लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद डिपुओं में दी जाने वाली मलका के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. बीपीएल परिवारों को पहले की तरह मलका की दाल 56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी. इसी तरह एपीएल परिवारों को मलका की दाल 66 रुपये किलो और टैक्स पेयर के लिए मलका की दाल का भाव 91 रुपये तय किया गया है. वहीं, बाजार में मलका का भाव 100 रुपये किलो से अधिक है. बता दें कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं के माध्यम से बाजार से सस्ते रेट पर तीन दालें मलका, उड़द, और चना दाल उपलब्ध करवा रही है जिस कारण उचित मूल्यों की दुकानों में लगातार दालों की मांग बढ़ती जा रही है.
उचित मूल्य की दुकानों से दालों की लिफ्टिंग 100 फीसदी
प्रदेश में हर महीने राशन कार्ड धारक डिपुओं से दाल का कोटा उठा रहे हैं. इस तरह से उचित मूल्य की दुकानों से दालों की लिफ्टिंग 100 फीसदी है. प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख से अधिक है. ऐसे में डिपुओं में हर महीने दालों की खपत करीब 5500 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है.
प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक
हिमाचल में वर्तमान में 19 लाख 65 हजार 589 राशन कार्ड धारक हैं जो उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इन राशन कार्ड धारकों की कुल आबादी 73 लाख 20 हजार 338 है. इसमें नॉन एनएफएसए आबादी 43 लाख 27 हजार 171 है. वहीं, एनएफएसए के अंतर्गत 29 लाख 93 हजार 167 आबादी कवर होती है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि प्रदेश सरकार ने मलका का रेट अप्रूव कर दिया है जिसके बाद सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मलका की दाल डिपुओं में पहुंच जाएगी.
Read More:
- Himachal BJP संगठन महापर्व के तहत तीव्र गति से जारी सदस्यता अभियान और बूथ गठन कार्य
- HRTC: पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला बस सेवा को दी हरि झंडी
- Mandi DC : आबादी देह गांवों में ग्रामीणों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक, हजारों परिवार होंगे लाभान्वित - SWAMITAV YOJAN IN HIMACHAL
- HPU Boxing: खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी
- Food Supply: मिलावटी खाद्य वस्तुएँ बेचते पकडे जाने पर होगी सख्त सजा
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than