Mandi Youth Congress President: सुंदर नगर के निखिल ठाकुर बने जिला मंडी युकां के अध्यक्ष
Himachaltoday.in
सुंदरनगर के निखिल ठाकुर ने मंडी जिला युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। प्रदेश भर में सर्वाधिक वोट के अंतर से जितने वाले युकां बने है।
मंडी जिला के युंकॉं जिला अध्यक्ष सुंदर नगर के निखिल ठाकुर ने यह चुनाव मेें 11 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है। निखिल ठाकुर इससे पहले बतौर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस और युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मंडी तथा विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे है।
निखिल ठाकुर की जीत ने जहां पूरे प्रदेश में युवा कॉंग्रेस के लिए एक मिसाल बनाई है। वहीं मंडी जिला के युकां अध्यक्ष बनने पर सुंदर नगर के नेताओं ने खुशी की लहर है।
निखिल के पिता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर वर्तमान में सक्रिय राजनीति में अपना योगदान दे रहे है। वही निखिल की युवा कॉंग्रेस में बढ़ती सक्रियता से उन्हें एक अलग युवा नेता की पहचान हासिल हुई है।
निखिल ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस युवा कार्यकर्ता को दिया है। जबकि मार्गदर्शन के लिए अपने बड़ो का आशीर्वाद पाया है। इनकी जीत के बाद मंडी जिला को एक युवा नेता के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
सुंदरनगर और मंडी के ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें जिला मंडी का युकां अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।
Read More:
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than