सुंदरनगर के कनैड में टीसीपी की रोक के बावजूद हो रहा भवन निर्माण
टी.सी.पी. विभाग की कार्य प्रणाली पर लगाए जा रहे आरोप
सुंदरनगर
सुंदरनगर नैशनल हाईवे 21 पर कनैड के तरोट में टाउन एंड कंट्री प्लान के नियमों की धज्जियां उड़ा कर भवन निर्माण जारी है। विभाग द्वारा भवन मालिक को वाकायदा छापेमारी कर देने के बाद सात माह में भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है और इस दौरान भवन के उपरी मंजिले भी बन गई है। जिस कारण टी.सी.पी. विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए है। आरोप है कि किस के इसारे पर भवन निर्माण रोक के बाद भी किया जा रहा है। सुंदरनगर में टाउन एंड कंट्री प्लानर के नियुक्ती के बाद यहां बेरोक टोक तेजी से निर्माण किया गया है। जबकि कई भवन निर्माण की मंजूरी के लिए कि गए आवेदन अभी रूके पडे है। गौर हो कि फरवरी माह में सरकार के द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लांट के नियमों में राहत की सूचना मिलने के बाद यह काम शुरू किया गया, अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई और इधर क्षेत्र में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा कर बिना किसी मंजूरी लिए ही भवन निर्माण किया है। मामले में टाउन एंड कंट्री प्लांट के उच्च अधिकारियों को की गई शिकायत में आरोप भी लगाया।
टाउन एंड कंट्री प्लांट के नियमों तहत मंजूरी लिए बिना कनैड माहौल के तहत तरोट मे सडक के साथ भवन निर्माण किया जा रहा है। विभाग ने राजस्व दस्तावेज जांचे और कार्रवाई भी की है। मौके पर पहुंचे विभाग की टीम ने काम पर रोक लगाई और सामग्री भी जब्त की है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया गया कि अवैध निर्माण के चलते नियमों को ताक पर रखकर भवन बनाए जा रहे हैं और विभाग की मिली भक्ति से यह निर्माण कार्य हो रहा है।
इधर, दूसरी ओर टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग के स्थानीय इंजीनियर विजय कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण और नियमों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे भवनों के दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बयान
विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए, फिर भी तीन मंजिले बना दी गई है। मामले में नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगी है। लेकिन वहां काम करने वाले कोई सुनाई नहीं कर रहे है। जिसके चलते पुलिस की मदद ली जा रही है। मामला कोर्ट में भेजा जा रहा है।
निर्मल प्रकाश, टाउन प्लानर सुंदरनगर।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than