कृषि बिल की तर्ज पर न्यू पेंशन स्कीम को रदद करें सरकार



 कृषि बिल की तर्ज पर न्यू पेंशन स्कीम को रदद करें सरकार 

सामाजिक सुरक्षा पैंशन की तरह पैंशन कर्मचारी का अधिकार
जे.सी.सी. की बैठक में पुरानी पैंशन बहाल करे सरकार 
जिला पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से की मांग 


 नवम्बर, 


अंसारी, सुंदरनगर,  

 पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी ने हिमाचल सरकार से जे.सी.सी. की बैठक में पुरानी पैंशन बहाल करने की जोरदार पैरवी की है। शनिवार को एसोसिएशन के जिला मंडी के सलाहकार निक्का राम चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन की तरह पैंशन कर्मचारी का अधिकार है। सरकार तीन कृषि बिल  रदद करने की तर्ज पर ही न्यू पेंशन स्कीम को भी समाप्त करके पुरानी पैंशन की बहाल करने की मांग की है।


                                       एसोसिएशन के जिला मंडी के सलाहकार निक्का राम चौधरी ने कहा कि जहां एक ओर सरकार सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर 60 साल सेवाएं देने के बाद भी कर्मचारियों को पैंशन की व्यवस्था नहीं की गई है। तो इस दिशा में भी सरकार पुरानी पैंशन व्यवस्था को बहाल कर के कर्मचारियों को जे.सी.सी. की मीटिंग में तोहफा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पैंशनर के मेडिकल बिल भुगतान के लिए कई सालों से लंबित पड़े हैं। जिससे पैंशनर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आज तक 5-10-15 प्रतिशत भत्ते को मूल वेतन में शामिल करने की दिशा में सरकार उचित कदम नहीं उठा पाई है। 


बाइट -एसोसिएशन के जिला मंडी के सलाहकार निक्का राम चौधरी

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than