सुभाशीष पांडा प्रधान सचिव ने लिया फोरलेन सड़क परियोजनाओं का जायजा

 फोरलेन सड़क परियोजनाओं की  समीक्षा बैठक

सुभाशीष पांडा प्रधान सचिव लोक निर्माण  विभाग ने लिया जायजा 

मंडी, 12 नवम्बर । नेक्स्ट न्यूज ब्यूरो 

लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने फोरलेन सड़क परियोजनाओं की हालत का जायजा लिया है । शुक्रवार को प्रदेश में चल रही फोरलेन सड़क परियोजनाओं की शिमला से विडियो कांफरैंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई । इस दौरान उन्होंने जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक-मनाली तथा पठानकोट-जोगिन्द्रनगर-मंडी सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की भी जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक निर्देश किये । बैठक में फोरलेन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और परियोजना से जुड़ी अड़चनों को जल्द निपटाने को कहा तथा निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए ।

गौर हो कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सड़को की खस्ता हालत को लेकर उप चुनावो में हुई किरकिरी और हर को लेकर अत्यधिक गंभीर हो गए है  बीते  दिनों अधिकारियो पर लापरवाही के लिए भड़के और फटकार भी  लगा  चुके हैं । 

इस अवसर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम सदर मंडी रीतिका जिंदल, एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा सहित फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यरत विभिन्न अधिकारी बैठक में मौजूद रहे ।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than