75 प्रतिशत समान्य वर्ग के हित में नहीं हमाचल सरकार स्वर्ण आयोग के गठन की अनदेखी पर दवाया नोटा

 75 प्रतिशत समान्य वर्ग के हित में नहीं हमाचल सरकार 

स्वर्ण आयोग के गठन की अनदेखी पर दवाया नोटा 

अपने बंधुओं के लिए ले सकते हैं कड़ा निर्णय 
राज्य स्तरीय बैठक में सरकार पर लगाए आरोप 
मांग को लेकर भडक़े राजपूत सभा और सामान्य वर्ग मंच 



सुंदरनगर, 13 नवम्बर 

हिमाचल सामान्य वर्ग संयुक्त मंच और राजपूत महासभा स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर आयोजित बैठक में मंच के प्रदेशाध्यक्ष ई. के एस जम्वाल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्रदेश सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को चेनावनी दी कि मांगे नहीं मानी तो आगामी चुनावों में भी नोटा ही नहीं विस्फोट भी हो सकता है। सरकार 75 प्रतिशत समान्य वर्ग के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में प्रदेश में लोक सभा सहित चार सीटे नोटा के कारण सरकार हार गई है। उन्होंने सरकार को आगामी 2022 के चुनावों के इसके और अधिक परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी है। आरक्षण को लेकर कडा प्रहार करते हुए उन्होंने सरकार पर एक वर्ग के लिए सामान्य लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। एक वर्ग के लिए सरकार आरक्षण के साथ इनके बच्चों की कोचिंग, पढाई और रोजगार तक के लिए कई तरह के प्रावधान के साथ देश की वित मंत्री ने इनके लिए 69 हजार करोड और 36 हजार करोड का प्रवाधान पहले ही किया है, हमने मांग की है कि कुछ हिस्सा सामान्य वर्ग के बच्चों के विकास के लिए भी कीजिए। हम किसी वर्ग का विरोध नहीं कर रहे है, लेकिन किसी बेगुनाहों को सजा न मिले। बता दें कि प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा की सीट पर हाल ही में हुए उपचुनावों में भाजपा की सरकार को मिली हार के लिए बडी वजह सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की स्वर्ण आयोग के गठन के वादा पूरा न करने और मांगों की अनदेखी करना बताया है। मंच ने  दावा किया कि इनके आहवान पर प्रदेश में सामान्य वर्ग के लोगों ने 12626 नोटा का बटन दबाया गया है। शनिवार को धनोटू के निकट होटल बैसीलियो ग्रैंड में हिमाचल सामान्य वर्ग संयुक्त मंच एवं राजपूत महासभा प्रदेश की सांझा बैठक का आयोजन किया। 



जिसमें मंच के प्रदेशाध्यक्ष के.एस. जम्वाल ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भी जाने का समय नजदीक आ गया है। लेकिन उन्होंनें इस वर्ग की मांगों की सुनाई नहीं की है। बैठक में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 20 अप्रैल को शिमला में हुई बैठक में तीन महीने में स्वर्ण आयोग के गठन का वादा किया। लेकिन इसे आज तक पूरा नहीं किया है। 





अपने बंधुओं के लिए ले सकते हैं कड़ा निर्णय 

सामान्य युवा मंच के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने गप्पू की सरकार को और पप्पू के साथ छोडने का आहवान करते हुए कहा 2021 वर्ष इतिहास में दर्ज रहेगा, इस डब्बल इंजन की सरकार ने प्रदेश लाओ और विकास कारवाओं के साथ वादा करके भी स्वर्ण आयोग की गठन का वादा करके भी धोखा दिया और 180 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सामान्य वर्ग सभा के नोटा की मुहिम के आहवान पर संसदीय उप चुनाव में पहली बार इस तर्ज पर नोटा दबाया गया है। सरकार 31 मार्च 2022 तक सकरात्मक निर्णय नहीं लेने पर आगे भी अपने भाई बंधुओं के हित में मजबूरन किसी भी हद पर कदम उठाए जाएंगे।  


यह है सामन्य मंच की मांगे 

सामान्य वर्ग के 7 प्रतिशत बीपीएल के कोटे को एससी एसटी की तर्ज पर बहाल करने, बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के कोटे में नौकरियां प्रतिबंध करने, एससी एसटी की तर्ज पर हिमाचली बोनाफाइड होने की शर्त लगाना तथा राजपूत व ब्राह्मण कल्याण बोर्डों की बैठकों को शीघ्र करने की मांग की है। इस अवसर पर मंडी से अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला युवा अध्यक्ष को मोनू राजपूत, अदीश कटोच उपाध्यक्ष चुना गया, नागेंद्र ठाकुर को जिला सलाहकार चुना तथा सुरेश ठाकुर को अध्यक्ष बल्ह चुना गया है।  


यह पदाधिकारी रहे शामिल 

बैठक में अमर सिंह गुलेरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश राणा जिला अध्यक्ष डीके चंदेल जिला संयोजक हेम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष नेत्र सिंह गुलेरिया, उप प्रधान सरिता हंाडा अहलूवालिया सभा के बालचंद वालिया, दर्शन कालिया, जितेंद्र वशिष्ठ, घनश्याम ठाकुर उप प्रधान,  नरोत्तम चंद शास्त्री, नंदलाल ठाकुर, राजन शर्मा, रिशभ राणा, यूसी चौहान, संजय चंदेल, योगेश ठाकुर, मोनू राजपूत, जोगेन्द्र ठाकुर, यतीश कटोच, दमयंती ठाकुर, अदालत सिंह ठाकुरभीम सिंह सेन हुक्म चन्द ठाकुर जोगिंदर शर्मा, करम सिंह ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अंसारी सुंदरनगर

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than