हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में भरे जायेंगे 557 पद : केशव नायक

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में भरे जायेंगे 557 पद : केशव नायक
Next 2news Himachal 
सुंदरनगर (अंसारी): 
राज्य सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 557 पद इंडियन बैंकिंग पर्सोनल सर्विस (आईबीपीएस) के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक के 390 पदों पर पदोन्नतियां की जाएंगी। 
 शुक्र वार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित निदेशक केशव नायक ने बैंक की सुंदरनगर निदेशक कार्यालय में अभिनंदन समारोह मे कहा कि पिछले 5 वर्षों में राज्य सहकारी बैंक में किसी प्रकार की भर्तियां और पदोन्नतियां नहीं हो पाई हैं, जिसके चलते बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अगले 3 महीनों में इन पदों को भरकर सहकारी बैंकों में चल रही स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा तथा शीघ्र ही पूरे प्रदेश में बैंक की 50 शाखाएं और खोली जाएंगी। इसके अलावा एग्रीकल्चर सोसायटियों में भी वर्ष 2013 से 2018 की तरह ही भर्तियां होंगी
समय पर आफिस नही आने पर होगी
कड़ी कार्रवाई 
केशव नायक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। कार्य में अनियमितताएं किसी भी सूरत में सहन नहीं होंगी तथा कार्यालय में देरी से आने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आना सुनिश्चित करें और राजनीति से पूरी तरह से दूरी बनाए रखें। 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than