कराटे में जीते 19 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6ब्राउज मैडल।

कराटे में जीते 19 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6 ब्राउज मैडल

मंडी में आयोजित  जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप संपन्न। 

                          Next 2news Hiamchal

सुंदरनगर। 
जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप ईगल स्कूल ऑफ मार्सल आर्ट के 26 बच्चो में से 19 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6 ब्राउज मैडल हासिल किया। इनका रविवार को सम्मान किया जायेगा। बच्चो ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके जिला का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन जिला कराटे संघ के द्वारा कंफर्ट होटल मण्डी मे किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ए एस पी अमित कुमार यादव ने विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मे ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के 26 बच्चो ने भाग लिया। ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के महासचिव कृष्ण लाल भूपी ने जारी बयान में कहा कि ईगल कराते अकादमी ने जिला कराटे चैंपियनशिप मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6ब्राउज मैडल हासिल किए।  

जिस मे काव्या चौहान ने 1 गोल्ड, काता मे 1 सिल्वर, गुरजशन 1 गोल्ड, बराऊंज काता, उत्कर्ष ठाकुर गोल्ड काता गोल्ड, अवनया वर्मा गोल्ड, साहाना सिल्वर, अभिनन्द गोल्ड, सुयेश शर्मा गोल्ड,वरुण जसवाल गोल्ड काता मे बराऊज,गौरव वर्मा गोल्ड, धीरज कुमार गोल्ड, रियांस चौहान काता गोल्ड कुमिते मे बराऊज, नोहित वर्मा बराऊज, दीवागी सिल्वर, महिमा ठाकुर सिल्वर, कोमल ठाकुर गोल्ड, तनिषा ठाकुर गोल्ड, विजय गोल्ड, क्रशांशु गोल्ड,विपुल सिल्वर, अनिरुद्ध ठाकुर सिल्वर, शुभम सिल्वर, कार्तिक सिल्वर, अजय कुमार गोल्ड,कार्तिक मेहता गोल्ड, अंकुश राणा बराऊज, उत्सव पाठक गोल्ड मैडल हासिल किया। 


ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के प्रधान हरि सिंह तकनीकी निर्देशक हंस राज, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, मुख्य सलाहकार खूब राम, अनिल कुमार, हंसराज, वरिष्ठ उपप्रधान जीवाराम चौहान, उप प्रधान उपमा शर्मा गोपाल सिंह चौधरी राज कुमार महासचिव कृष्ण लाल भूपी, सहसचिव रीना चौहान कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल सदस्य ओम प्रकाश देवेंद्र वशिष्ठ संध्या संजना जगदीश परम देव रीता देवी सभी पदाधिकारियों ने मेडल विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। 

रविवार को विजेता बच्चों का सम्मान किया जायेगा।

More-__________________________________





About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than