मनीषा कुकरेती फॉरेस्ट रेंजर्स प्रशिक्षण में जीता स्वर्ण पदक

मनीषा कुकरेती फॉरेस्ट रेंजर्स प्रशिक्षण में जीता स्वर्ण पदक 
फॉरेस्ट रेंजर्स का दीक्षांत समारोह का समापन
Next 2news Himachal 

मंडी 31 मई । 
हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर में वन परिक्षेत्र अधिकारियों का 18 माह का प्रशिक्षण कोर्स (सातवां बैच) का विधिवत् दीक्षांत समारोह आज सम्पन्न हो गया । समारोह मेें अमिताभ गौतम, प्रधान मुख्य अरण्यपाल हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
      दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ भव्य परेड व मुख्य अतिथि को सलामी के साथ शुरू हुआ। उसके बाद प्रशिक्षित वन राजिकों की मुख्य अतिथि व प्रशिक्षुओं के परिजनों द्वारा पिपिंग सरेमनी की गई। मुख्यातिथि ने सभी उर्तीण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मैडल से नवाजा। 
इस अवसर उन्होंने अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि ने नव प्रशिक्षित वन राजिकों का आहवान किया कि ये अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में लोगों की भलाई व वनों के अरंरक्षण के लिए संवेदनशील नजरिये के साथ कार्य करें। उन्होंने देशवासियों की उम्मिदों पर कितना खरा उतरते का आह्वान किया हैं। इसी से आपकी सफलता को आंका जायेगा। उन्होंने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और आप यहां से जाने के बाद भी अपने ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे और अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।
    इससे पहले प्रदीप ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल (अनुसंधान एव प्रशिक्षण) एवं निदेशक, हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर द्वारा अपनी प्रशिक्षण रिर्पोट में बताया कि अकादमी द्वारा इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के 44 वन राजिक उपस्थित हुए, जिनमें ( 9 महिलायें और 35 पुरुष) प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक उतीर्ण किया। जिसमें 17 प्रशिक्षुओं ने प्रावीणय प्रमाण पत्र में उत्तीर्ण हुए । मनीषा कुकरेती ने समस्त प्रशिक्षण में स्वर्ण पदक तथा वानिकी और परिस्थिति की रजत पदक प्राप्त किया। रीता तिवारी ने वन सर्वेक्षण एवम् अभियांत्रिकी में रजत पदक और अंकिता किशोर ने रेंज प्रशासन में रजत पदक प्राप्त किये।  
     इस प्रशिक्षण के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में मनीषा कुकरेती सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रही । रीता तिवारी ने दूसरा स्थान तथा आयुश त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    प्रशिक्षण के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में आदित्य सोनकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुष वर्ग में और महिला वर्ग में मनीषा कुकरेती रही।
    इस समारोह में प्रदीप ठाकुर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण) निदेशक, हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर, अजीत ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल, मण्डी, निशान्त मण्डहोत्रा, अरण्यपाल हमीरपुर, मनीष राम पाल, मण्डलीय प्रबंधक, मण्डी कमल जसवाल, मण्डलीय प्रबंधक, सुन्दरनगर, सुरेन्द्र सिंह चन्देल, वन मण्डालधिकारी (अनु एवं प्रशिक्षण) सुन्दरनगर डा योगेन्द्र शर्मा, वन मण्डालधिकारी (मु) हमीरपुर पारूल सूद, वन मण्डाधिकारी (कार्य योजना एवं व्यवस्था) मण्डी, प्रीति, उप मण्डलीय प्रबंधक, घनोद मनीष रांगडा, उप अरण्यपाल, सुकेत, चमन लाल जोशी, संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), मुकेश शर्मा, उप निदेशक  देवेन्द्र सिंह डोगरा, उप निदेशक हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than