शगुन योजना में मंडी जिले में 361 लाभार्थियों को 1.12 करोड़ रुपये आबंटित

 शगुन योजना में मंडी जिले में 361 लाभार्थियों को 1.12 करोड़ रुपये आबंटित


कैसे लें शगुन योजना का लाभ

हां करें संपर्क


मंडी 9 दिसंबर ।

हिमाचल सरकार की शगुन योजना में मंडी जिले में अब तक 361 लाभार्थियों को लगभग 1ण्12 करोड़ रुपये आबंटित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा अप्रैल 2021 में आरंभ की गई इस योजना में हर वर्ग के गरीब परिवारों को कवर किया गया है। हिमाचल सरकार द्वारा शगुन योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर 31 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में दी गई।



मंडी जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने  गीत संगीतए नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया ।


कैसे लें शगुन योजना का लाभ


उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने पहली अप्रैलए 2021 सेे शगुन योजना शुरू की है। इसमें प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर 31 हजार रुपये का शगुन सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है। शगुन की यह राशि बेटी की हिमाचल से बाहर शादी करने पर भी दी जाती है। योजना का लाभ लेने को शादी से दो महीने पहले से लेकर शादी के बाद 6 महीने के भीतर आवेदन किया जा सकता है। धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है। योजना के लाभ के लिए लडक़ी की उम्र 18 साल या इससे अधिक एवं वर की 21 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।


यहां करें संपर्क


योजना का लाभ लेने को नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905.223845 पर संपर्क कर सकते हैं।


इसके अलावा कलाकारों ने लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजनाए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजनाए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य अनेक योजनाओं के तहत लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया।


यहां हुए कार्यक्रम


विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत 8 दिसम्बर को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कलखर और ढलवानए सदर विधान सभा क्षेत्र में पण्डोह और जागरए बल्ह विधानसभा क्षेत्र में चलाह और बडसूए सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में सलापड़ और सलापड़ कॉलोनीए धर्मपुर विधानसभा में पपलोग और बसन्तपुर एकरसोग विधानसभा क्षेत्र में बालीधार और चौरीधारए नाचन विधानसभा क्षेत्र में मषोगल और कुटाछी एसराज विधानसभा क्षेत्र में बालीचौकी और खहणीए जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में हारगुनैण और रोपा पधरए द्रंग विधानसभा क्षेत्र में टीहरी और कटौला में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।



9 और 10 को ये रहेगा कार्यक्रमों का शेड्यूल


विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 9 को समैला में प्रात: 11 बजे और कोट में सायं 3 बजेए 10 को नरोला में प्रात: 11 बजे और खुडला में सायं 3 बजेए सदर विधान सभा क्षेत्र में 9 को भरौण प्रात: 11 बजे और मझवाड़ में सायं 3 बजेए 10 को धार ;कोटमोरसद्ध में प्रात: 11 बजे और धूमादेवी में सायं 3 बजेए बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 9 को बैहना में प्रात: 11 बजे और भडयाल में सायं 3 बजेए 10 को मांडल मेें प्रात: 11 बजे और भंगरोटू में सायं 3 बजेए सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 9 को  जाम्बला में प्रात: 11 बजे और कांगू में सायं 3 बजेए 10 को डैहर में प्रात: 11 बजे और बरोटी में सायं 3 बजेए  धर्मपुर विधानसभा में 9 को सधोट में प्रात: 11 बजे और चोलथरा में सायं 3 बजेए 10 को ग्रयोह में प्रात: 11 बजे और टिहरा में सायं 3 बजेए करसोग विधानसभा क्षेत्र में 9 को शाउट में प्रात: 11 बजे और थाचथरमी में सायं 3 बजेए 10 को सोमाकोठी में प्रात: 11 बजे और रिछणी में सायं 3 बजेए नाचन विधानसभा क्षेत्र में 9 को षिल्णू में प्रात: 11 बजे और किलिंग में सायं 3 बजेए 10 को धिषठी में प्रात: 11 बजे और लोट में सायं 3 बजेए सराज विधानसभा क्षेत्र में 9 को मांणी में प्रात: 11 बजे और कांढा में सायं 3 बजेए 10 को देवधार में प्रात: 11 बजे और पंजाई में सायं 3 बजेए जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 9 को निचला गरोडू में प्रात: 11 बजे और नेर घरवासड़ा में सायं 3 बजेए 10 को चलहारग में प्रात: 11 बजे और पीपली में सायं 3 बजे तथा द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 9 को बथेरी में प्रात: 11 बजे और नवलाय में सायं 3 बजेए 10 को त्रैयाम्बली में प्रात: 11 बजे और ग्वाली में सायं 3 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than