सम्मान समारोह में कार्यक्रम बीच में छोड कर बाहर निकल आई दर्जनों कार्यकताएं - दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति पर हुआ समारोह

 सम्मान समारोह में कार्यक्रम बीच में छोड कर बाहर निकल आई दर्जनों कार्यकताएं 

अन्य वर्ग की तर्ज पर सम्मानजनक तरीके से नहीं सराही गई सेवाएं  

आशा वर्कर के मानदेय के डेढ़ वर्ष से नहीं हो रहे कई तरह के भुगतान 

विधायक ने दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का किया सम्मान 



सुंदरनगर 




सुंदरनगर के कृषि सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष सम्मान कार्यक्रम में आशा वर्कर के सब्र का पैमाना उस समय छलक गया। जब कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लक्ष्य प्राप्त करने पर अन्य कर्मचारी वर्ग के कार्यो के नाम ले लेकर सम्मान में कसीदे कसे जा रहे थे। लेकिन आशा कार्यकताओं के सम्मानजनक तरीके से नाम तक नहीं लिया गया।   

कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, डीसी मंडी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और सुंदरनगर नगर परिषद सहित पंचायती राज के अधिकारी मौजूद थे। 19 के टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर हुए कार्यक्रम में उस तर्ज पर आशा वर्कर का नाम नहीं लेने पर कई कार्यकताएं भडक गई। कार्यक्रम बीच में छोड कर दर्जनों कार्यकताएं बाहर निकल आई। जिन्हे स्थानीय एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने आश्वासन देकर वापिस बुलाया और मंच से उनके कोविड 19 के वैक्सीन और अन्य कार्यो को लेकर सराहा गया है। 

बता दे कि आशा वर्कर सौतेले व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है। आरोप है कि आशा वर्कर्स द्वारा घर घर जाकर नमूने जुटाए गए, लेकिन इतनी कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उक्त किए गए कार्यों की राशि के रूप में किए जाने वाले मानदेय का भुगतान करीब डेढ़ वर्ष से नहीं किया जा रहा है। आशा वर्कर स्वास्थ्य खंड सुंदरनगर के तहत एन.सी.डी. में सर्वे किए तथा ऑनलाइन भी किए हैं। इन सर्वे का मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, जो अभी तक 2020 और 2021 वर्ष का आशा वर्कर्स को भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा 2020 में नॉन जे.एस.वाई. का सरकार द्वारा मानदेय बहाल कर दिया गया था। लेकिन अभी तक आशा वर्कर्स को नहीं दिया गया है। इसके अलावा ए.सी.एफ . के कार्यो का सभी आशा कार्यकर्ताओं ने बार.बार आग्रह के बावजूद भी कोई भुगतान नहीं किया जा सका है। इधर, सुंदरनगर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि आशा वकर्र के मानदेय आदि के भुगतान को लेकर भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 


इससे पहले सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर वासियों का कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लक्ष्य प्राप्त करने पर आभार जताया है। रविवार को सुंदरनगर के कृषि सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में कोविड 19 के टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य लोगों के प्रयास से यह लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एम्स बिलासपुर ओपीडी शुरू कर दी गई है।  

इस कार्यक्रम में उपायुक्त जिला मंडी अरिंदम चौधुरी, सीएमओ मंडी देवेंदर शर्मा, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।  इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी तथा उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने अपने विचार सांझा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पांच विभागों और आशा वर्करों को कोविड.19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए। 

राकेश जम्वाल ने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति एवं देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर सुंदरनगर वासियों का कोरोना महामारी के दौरान अपने सहयोग के लिए धन्यवाद किया। 

सहायता समूहों के बनाए उत्पादों की सराहना की 

इस अवसर पर विभिन्न सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही सामुदायिक भवन सुंदरनगर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एम्स बिलासपुर ओपीडी के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। 

इस अवसर पर उपायुक्त जिला मंडी अरिंदम चौधरी, उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, जिलाध्यक्ष दलीप ठाकुर के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than