स्टैंडिंग पूल से बाहर लाकर 100 बच्चों की संख्या वाली शर्त को हटाएं सरकार
विधायक राकेश जम्वाल से मिला सी एंड बी अध्यापक संघ
सुंदरनगर
रविवार को को सी एंड बी अध्यापक संघ जिला मंडी इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मंडी के सी एंड बी अध्यापक संघ के प्रधान आचार्य रोशन की अध्यक्षता में सुंदरनगर के राकेश जम्वाल से मिला और मांग पत्र सौंपा है। इस अवसर पर सी एंड बी अध्यापक संघ की राज्य महिला विंग की अध्यक्ष मंजुला वर्मा, जिला मंडी के महासचिव मनोहर लाल, बल्ह खंड के महासचिव देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, कमलेश कुमार, तेज राम, संजय कुमार, व्यास देव, दलीप कुमार और मंजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिष्ट मुलाकात में आचार्य रोशन ने टी.जी.टी. हिंदी और संस्कृत पदनाम दिलाने बारे, पी टी ए अनुदान पर नियमितीकरण से छूट गए सी एंड बी अध्यापकों को नियमित करने बारे, कला एवं शारीरिक शिक्षकों के पद स्टैंडिंग पूल से बाहर लाकर 100 बच्चों की संख्या वाली शर्त को हटाने के साथ साथ सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ में ये पद एक समान तर्ज पर भरने बारे सी एंड बी अध्यापकों के स्थानांतरण आदेशों को भी टी जी टी और प्रवक्ताओं की तरह ऑनलाइन वेबसाइट पर डालने बारे तथा उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के चक्र से बाहर निकालने, माध्यमिक पाठशालाओं में हिंदी भाषा अध्यापकों के पद सृजित करने, बी एंड बी आधार पर दी जाने वाली विशेष वेतन वृद्धि की अवधि को 15 साल करने तथा 5 प्रतिशत कोटे के तहत अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत सी एंड बी अध्यापकों की वरिष्ठता खत्म न करने की मांग की। विधायक महोदय ने संघ की कार्यशैली की सराहना करते हुए उक्त मांगों को सरकार और विभाग के समक्ष मजबूती के साथ उठाने का आश्वासन दिया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than