जनविरोधी नीतियों के कारण पार्टी को दिया है अपना इस्तीफा भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. निक्का राम चौधरी ने कहा
नाचन से होकर ही संभव है सराज का विकास
अब स्वयं विस चुनाव जीत कर करेगे नाचन विकास के कार्य
सुंदरनगर
सराज का विकास नाचन से होकर ही संभव है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. निक्का राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री न भूलें और अपने स्मरण में रखें कि सराज के लिए रास्ते नाचन से होकर ही निकलते हैं। रविवार को पर्यटन विभाग के सुकेत कैफे एंड रेस्टोरेंट सुंदरनगर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों की आग्रह पर उन्होंने चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर रहने के बावजूद उन्होंने वर्तमान जय राम सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पार्टी को अपना इस्तीफा पहले ही दे दिया है। लेकिन भाजपा से अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों और क्षेत्र की जनता से किए गए वायदों को पूरा करना है, जिसके चलते उन्होंने हर हाल में विधानसभा चुनाव 2022 लडऩे का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह ना भूले कि सराज का विकास नाचन से होकर ही संभव है। चाहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को स्थापित करने की बात हो या पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो। दोनों ओर से सराज के लिए रास्ते नाचन से होकर ही निकलते हैं। यह बात मुख्यमंत्री न भूलें और अपने स्मरण में रखें। उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस का साथ देख कर मंडी जिला के एकमात्र विधानसभा क्षेत्र नाचन से लीड दिलवाने में भी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन उनकी मदद को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि नाचन की जनता के आग्रह पर ही जो काम 25 साल पहले नहीं किए हैं। अब चुनाव लडक़र और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करके पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि चाहे नाचन में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की बात हो या क्लस्टर इकाइयां पंचायत स्तर पर स्थापित करके स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात हो। वह इस दिशा में भरसक प्रयास करके नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हाथ को स्वरोजगार प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनके संपर्क में है और नाचन की हजारों लोगों के समर्थन के बलबूते पर ही विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than