बवाल के बाद सामान्य वर्ग आयोग गठन के लिए अधिसूचना जारी
क्या सच में हजारों सवर्णों ने हिमाचल सरकार को झुका ही दिया
मुख्यमंत्री ने खुद बाहर आकर भरे मंच से क्यो की है घोषणा
नेक्स्ट न्यूज हिमाचल-
हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हजारों लोगों ने हिमाचल सरकार को झुका ही दिया।
जिस तर्ज पर मुख्यमंत्री ने खुद बाहर आकर भरे मंच से की है घोषणा, उसने सवाल भी खडे कर दिए है।
क्या सच में हजारों सवर्णों ने हिमाचल सरकार को झुका ही दिया
या कुछ ओर ही है पर्दे के पीछे की कहानी
बहरहाल:ःःः
सवर्णों की बड़ी जीत हुई और मुख्यमंत्री को खुद बाहर आकर भरे मंच से घोषणा करनी पड़ी कि तीन माह के भीतर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग का गठन कर दिया जाएगा।
सवर्ण नेता रुमित ठाकुर ने मंच से ही कहा कि हमें घोषणा नहीं टाइम बाउंड चाहिए। इस पर सीएम ने कहा कि ये बोर्ड नहीं आयोग के गठन किया जा रहा है इसलिए नियम कानून पर चर्चा के बाद ही निर्णय होगा इसे तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा।
इसके बाद उत्साहित और बेहद खुश स्वर्णो ने जय भवानी के नारे लगाए और प्रसन्न होकर जय घोष करने लगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than