अमृत महोत्सव के सम्मान समारोह में शामिल नहीं किए कोरोना संकट में जनसेवक
800 लोगों को हर रोज भोजन खिलाने वाली टीम और कालोनी व्यापार मंडल किया दरकिनार सुंदरनगर सुकेत व्यापार मंडल ने बैठक में उठाए सवाल
मुख्यमंत्री को भेजेंगे व्यापारियों की समस्याओंं को मांग पत्र
सुंदरनगर, 12 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज हिमाचल
सुंदरनगर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओंं को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मांग पत्र भेजा जाएगा। जिसमें कोरोना संकट के दौरान ठप्प कारोबार के कारण प्रभावित दुकानदारों के उत्थान के हित में कल्याण कारी योजना शामिल की जाए। उन्होंने इस अवसर पर हाल ही में नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा द्वारा जारी बयान पर हैरानी जताई है।
सुंदरनगर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के सम्मान समारोह में कोरोना संकट में जनसेवा करने वालों में बीबीएमबी कालोनी के व्यापार मंडल और हेल्पिंग हैंड टीम के एक भी सदस्यों का सम्मान करने से कोई बड़ी समस्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर सुकेत व्यापार मंडल द्वारा सरकार को विधायक के माध्यम से अर्थिक सहायता भी संकट के दौरान प्रदान की गई है।
बैठक में व्यापारियों की समस्या को लेकर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तय की गई है। इससे पहले हैलीकाप्टर हादसे मेंं शहीद हुए सीडीएस बिपीन रावत, इनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि सी.डी.एस. और सैन्य अधिकारियों के बलिदान और सेवाओंं को देश हमेशा याद रखेगा। बैठक में बाजार में संचालित बैंक परिसर में निशुल्क पार्किंग और ग्रामीण इलाकों में ग्राहक सुविधा संचालन को लेकर निगम के बंद बसें बहाल करने के साथ देर शाम तक बसें चलाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार में खरीद फरोखत के लिए आने वाने दुरदराज इलाकोंं के लोगों को दोपहर तीन बजे के बाद बस सुविधा नहीं मिलती। जिससे कारोबार प्रभावित हो रहे है। इसके साथ अन्य मांगों को शामिल कर कार्रवाई अमल में लाने की मांग पत्र फाइनल किया गया है।
सुंदरनगर: सुंदरनगर सुकेत व्यापार मंडल ने बैठक में भाग लेते पदाधिकारी (नेक्स्ट न्यूज हिमाचल)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than