हिमाचल परिवहन पीसमील कर्मचारी संघ सुंदरनगर इकाई ने पीसमील कर्मचारी टूल डाउन हडताल में प्रदर्शन के 15 दिन से जोरदार नारेबाजी कर निगम पर भारी रोष जताया है। संघ के सचिव घनश्याम ठाकुर ने कहा कि संघर्ष को लेकर पीसमील कर्मचारी टूल डाउन स्ट्राइक पर है। लेकिन सरकार व निगम की ओर से कोई अमल नहीं हो रहा है। प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध करने का वादा किया और इसे पूरा नहीं किया है। जिस कारण पीसमील कर्मचारी हडताल के लिए मजबूर हो गए है।
सुंदरनगर: नए बस अडडा परिसर में अनुबंध में लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते पीसमील कर्मचारी (अंसारी)
प्रदेश का परिवहन मंत्री और एचआरटीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारी कर्मचारियों को वादा तो करते है। लेकिन उसे पूरा नहीं कर रहे है। जबकि निगम को इस वर्ग की बहुत जरूरत है। पहले भी अनुबंध की मांग को पीसमीन कर्मचारियों के आंदोलन को 24 अगस्त के दिन निगम के प्रबंधक और परिवहन मंत्री ने इस वर्ग को अनुबंध में लाने का वादा किया था। अब पीसमील कर्मचारियों ने मांग पूरी करने तक टूल डाउन कर आन्दोलन शुरू कर दिया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than