वन एवं अन्य विभागों द्वारा कब्जा की गोचर भूमि को मुक्त करे सरकार
स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को सौंपा ज्ञापन
सुंदरनगर 15 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज (हिमाचल):
: स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. के. एल. शर्मा ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी द्वारा छ: सूत्रीय मांग पत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है। उन्होंनें सरकार से ज्ञापन में प्रदेश की गोचर भूमि जो वन एवं अन्य विभागों द्वारा कब्जा की हुई है को मुक्त कराने तथा फोरलेन में जिनकी भूमि चली गई है उनको मुआवजा व अन्य सुविधाएं लारा एक्ट 2013 के अनुसार देने, पोंगडेम विस्थापितों की समस्याओं का समाधान, एनजीटी द्वारा प्रदेश में शहरी व ग्रामीण नियोजन के अनुसार दो मंजिल से अधिक मकान न बनाने के नियम को निरस्त करने तथा एक मुसत राहत दी जाने, प्रदेश के 1.62 लाख लघु जिम्मीदारों को जिनकी जिम्मीने 1972 के टेंनडेंसी एक्ट के अनुसार चली गई थी। उनको मार्केट रेट पर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को आश्वासन दिया गया है कि इस पर पूर्ण रूप से विचार करेंगे तथा इन मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than