प्रदेश में ना आए इंवेसटर और ना उपलब्ध किए एक लाख रोजगार ..:· कांग्रेस

 हर मोर्चे पर नाकाम रही है भाजपा की डवल इंजिन सरकार 

प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने प्रदेश सरकार पर  लगाए जमुले बाजी के आरोप 

प्रदेश में ना आए इंवेसटर और ना उपलब्ध किए एक लाख रोजगार ..:· कांग्रेस   

सुंदरनगर में मंडी जिला का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न


सुंदरनगर 27 दिसम्बर 

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल 


राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। धर्मशाला में 96 हजार करोड के उद्योग मेंं इंवेसट होने और एक लाख रोजगार उपलब्ध होने की बात की गई प्रदेश में के 69 नैशनल हाईवे बनाने के विकास के दावे किए जाते रहे है, लेकिन ना प्रदेश के उद्योगों मेंं इंवेसट हुई और ना ही एक लाख रोजगार दिए गए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कि भाजपा और केंद्र की डबल इंजन की सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। जिसे देश और प्रदेश की जनता भलीभांति भाग चुकी है और इसका पहला संदेश उपचुनाव के सेमीफाइनल में दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब पूरा संदेश विधानसभा 2022 के चुनावों के फाइनल में देकर भाजपा को केंद्र और प्रदेश से सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और भाजपा सरकार ने अपने कोई बड़े सम्मेलन करने हो तो उन्हें वैश्विक कोरोना महामारी की बंदिशें याद नहीं आती है। नियमों को ताक पर रखकर भीड़ जुटाने में भाजपा की सरकार कोई भी कोताही नहीं बरत रही है और सरेआम नियमों की धज्जियां विभिन्न प्रकार के सम्मेलनों और आयोजनों में उड़ाई जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यक्रम के दौरान जो प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंडी में कार्यक्रम है। उसमें भी देखने को मिलेगा। जहां पर मंडी में ही ओमीक्रोन वैरीअंट के संक्रमण का पहला मामला सामने आ चुका है। 

सोहन लाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का बढाया मनोबल 


शिविर में विशेष रूप से शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता एंव सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया और निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घोषणा और बात जुमलेबाजी ही साबित हुई है। वर्तमान में ना तो महंगाई पर कोई नियंत्रण लगा है और ना ही बेरोजगारों को कोई रोजगार मुहैया हुआ है। प्रदेश में ना आए इंवेसटर और ना उपलब्ध किए एक लाख रोजगार .  उल्टा महिला सशक्तिकरण के दावे करने वाली केंद्र और प्रदेश की सरकार के राज में ही महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीडऩ होकर रह गया है। 



मंडी जिला का सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न 

रविार को सुंदरगर के भौंण आयोतिज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मंडी जिला के सर्वोदय संकल्प शिविर का समापन हो गया। दो दिवसीय शिविर में संगठन के पचास पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक दीपक राठौर और राष्ट्रीय पदाधिकारी डाक्टर रविंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंडी जिला के विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों को कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में अवगत करवाया गया और भारत के संविधान और उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। वर्तमान में पंचायती राज में हो रहे अधिकारों का सीधे तौर पर हनन को लेकर, जो विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर प्रतिनिधि आए हैं, उन्हे जागरूक किया और आगामी रणनीति से अवगत किया गया है। ताकि वे आगे चलकर आम जनता को जागरूक करें और सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में आम जनता के बीच में जाकर उसका व्याख्यान करें। 

संगठन के यह पदाधिकारी हुए शामिल 

राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक, सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, डा. रविंदर यादव प्रदेश संयोजक दीपक राठौर, प्रदेश सह संयोजक हीरा पाल ठाकुर, प्रदेश महासचिव ब्रह्मदास चौहान, अरुण आर्य, संतोष कुमार, जगदीश नायक, तारा, सुभाष ठाकुर, पुष्प राज शर्मा, सुनील शर्मा, चंद्रसेन ठाकुर, राम रतन शर्मा, सुनील नाईक, बलदेव सिंह ठाकुर, राजकुमार चौधरी, पूर्व प्रधान रीता देवी, धनीराम सहित पचास पदाधिकारी शामिल हुए है। 


...अंसारी

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than