हिमाचल में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण का मंडी में पहला मामला

हिमाचल में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण का मंडी में पहला मामला  

कनाडा से आई मंडी की एक महिला ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित 

26 दिसम्बर: 

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल

हिमाचल के मंडी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला मंडी ही सामने आ गया है। कनाडा से आई मंडी की एक महिला ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। जिससे ओमिक्रान को लेकर मंडी की चिंताए बढा दी है। 


यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी, व अभी घर में ही आइसोलेट चल रही है। प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी के सोमवार को हिमाचल सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न में शामिल होने के लिए दौरा है। इस बीच ओमिक्रोन वैरिएंट का मामला सामने आने पर पी.एम.ओ. ने जानकारी मांगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाक्‍टर देवेंद्र शर्मा का कहना है ऐसी सूचना मिली है। आधिकारिक पुष्टि मुख्य सचिव करेंगे। बताया जा रहा है महिला तीन दिसंबर को कनाडा से वापस आई थी और शिमला में इसी दिन सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट हाल में आई है। 

 

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than