देश.भक्ति प्रतियोगिता में रही प्रथम
उर्जा सरंक्षण पर बीबीएमबी के स्कूलों में आयोजित की गई प्रतियोगिता
सुंदरनगर, 14 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज हिमाचल: :
सुंदरनगर बीएसएल परियोजना पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत बीएसएल सीनियर सैकंडरी मॉडल स्कूल में रचनात्मकता में एकता पर आधारित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 7वीं से 9वीं कक्षा के लगभग 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से निर्णायक मंडल द्वारा 12 छात्र छात्राओं को विजेता चुना गया। जिन्हें विद्यालय प्रधानाचार्य मनजीत सिंह नारंग ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया है। इसी तर्ज पर बीएसएल सीनियर सैकंडारी स्कूल में भी रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नवीं व जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुमारी पूजा, लक्ष्मी, किया शिल्पा, नाजिया व तृष्किा ने प्रथम, कुमारी तनु आस्था, समृद्धि तथा अर्पिता ने द्वितीय तथा कुमारी मन्नत, डिंकी, दिलनवाज व युद्धि आंगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बीएसएल सीनियर सैकंडरी स्कूल सलापड़ में श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छठीं से जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में मीनाक्षी प्रथम व अनन्या ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सुनैना प्रथम व महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस विषय पर एक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें परियोजना के लगभग 70 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अति. अधीक्षण अभियन्ता. चंद्रमणी शर्मा ने उर्जा संरक्षण पर जागरूक किया। मुख्य अभियन्ता संजीव दत्त शर्मा ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन, अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than