ऊर्जा संरक्षण के लिए उपकरणों को सही से उपयोग जरूरी
हम सभी को जागरुक होना बहुत आवश्यक एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
सुंदरनगर, 14 दिसम्बर
नेक्स्ट न्यूज हिमाचल:
एनटीपीसी कोलडैम परियोजना में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख नंदन सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में राजेश कुमार, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), दिग्विजय प्रसाद सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा कोलडैम स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण के लिए ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके लिए हम सभी को जागरुक होना बहुत आवश्यक है, तथा हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि ऊर्जा से चलने वाले सभी उपकरणों को सही से उपयोग किया जाये। जिसके प्रचार प्रसार के लिए ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा सकता है।
स्किट तथा चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
इसी कड़ी में परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों, सी.आई.एस.एफ . व उनके परिजनों तथा सहयोगी एजेंसियों के श्रमिको के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे कहानी लेखन, क्विज, स्किट तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझते हुए इन प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लिया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के सम्मापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than