एक महिला कर्मी के सहारे पौडाकोठी डाकघर -सामाजिक पेंशन के भुगतान में हो रही देरी


5 पंचायतों में डाक विभाग की चरमरा गई सेवाएं 

एक महिला कर्मी के सहारे पौडाकोठी डाकघर 

सामाजिक पेंशन के भुगतान में हो रही देरी 

पौडाकोठी में जुगाड़ भी नहीं आया काम 

सुंदरनगर, 14 दिसम्बर

नेक्स्ट न्यूज हिमाचल 

(अंसारी): सुंदरनगर उपमंडल में पौडाकोठी के दायरे में 5 पंचायतों में डाक विभाग की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। विभाग ने जुगाड़ कर कभी रोहांडा और कभी बरोहकडी के डाक सेवक को अस्थाई व्यस्था करने के आदेश किए है। लेकिन बावजूद इसके ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पड रहा है। इस दायरे में सबसे अधिक समस्या क्षेत्र से संबंधित लोगों में सामाजिक पेंशन के भुगतान में हो रही देरी के कारण झेलनी पड़ रहा है। जिसके चलते डाक विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 

पौडाकोठी में स्थित डाकघर से क्षेत्र की पौडाकोठी सहित दुमट बैहली, सेगल, फंगवास पंचायत के दर्जनों गांवों के साथ रोहांडा पंचायत के कुछ गांवों में लोगों को इस डाकघर से जोडा गया है। पौडाकोठी में तीन पद सृजित किए गए है। लेकिन दो वर्ष पहले ही एक एक करके दो कर्मी सेवानिवृत हो गए है। लोगों ने विरोध जताया कि ग्राम पंचायत रोहांडा में चौकी और रोहांडा, दो-दो डाक घर है। जबकि पौडाकोठी डाक घर पांच पंचायतों का एरिया कवर कर रहा है। जिससे दुरदराज के गांवों में समाजिक सुरक्षा पैंशन के भुगतान सहित दूसरे डाक संबंधित कार्यो में समस्या झेलनी पड रही है।  

पौडाकोठी में जुगाड़ भी नहीं आया काम 

सुंदरनगर उपमंडल की पौड़ाकोठी डाकघर के दायरे की 5 पंचायतों में डाक सेवाएं बुरी तरह चरमरा कर रह गई हैं। सामाजिक पेंशन तक के भुगतान के लिए भी काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। आरोप है कि पौड़ाकोठी में डाकघर की व्यवस्थाओं में सुधार करने के चक्कर में बराहोकडी और रोहांडा के कर्मियों को बारी बारी भेजने का जुगाड किया गया है। लेकिन इससे बराहोकडी और रोहांडा भी समस्याएं पेश आने लगी हैं। बता दें कि पौडाकोठी डाकघर में लंबे अरसे से कर्मिंयों के दो पद खाली चल रहे हैं।

क्या कहते है स्थानीय लोग 

पूर्व वार्ड सदस्य लोक राज, मोहन लाल, पूर्व वार्ड सदस्य शीला देवी, चमेली देवी, संत राम, खेम राज, सेगल से पवन, ने कहा कि पौडाकोठी डाकघर में पांच पंचायतों में डाक सेवा करनी पड रही है। एक महिला के लिए डाक बांटता और डाक लेना ही मुश्किल हो रहा है। जबकि पैंशन जैसे भुगतान को लेकर कई दिनों तक बारी नहीं आ रही है। उन्होंने मांग की है कि सेगल में नई बनी पंचायत को डाकघर अलग से बनाया जाए। इससे काफी राहत रहेगी। 

इधर, रोहांडा में तैनात डाक सेवक मुरारी लाल ने कहा कि इनकी डयूटी पौड़ाकोठी लगाई गई है। 

बयान 

पौडाकोठी में समस्या को देख कर दुसरे डाक कर्मियों को समय समय पर कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति दी जा रही है। 

संजय, ए.एस.पी. मुख्य डाकघर बीएसएल कालोनी सुंदरनगर।  

बयान 

आल इंडिया लेबल पर साक्षातकार हुए और भर्ती भी की गई है। लेकिन किसी ने भी नौकरी में ज्वाइन नहीं किया है। जिसके चलते समस्या आई है। इस समस्या को लेकर प्रदेष स्तर पर करूणामूलक आधार पर मामले फाइनल किए जा रहे है। जिसके उपरांत इस क्षेत्र में खाली पद भरे जाएंगे। 

भावनी प्रसाद, एस.एस.पी. मंडी मंडल मुख्य डाकघर मंडी।   


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than