हिमाचल में 19 को प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
सीएम ने धर्मशाला में लांच की हाथ को हाथ यात्रा
Next 2News Himachal
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुरुआत कर दी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी 19 को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह विशाल अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में बहुत मद्दगार साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यात्रा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ श्रीनगर में समाप्त होगी। इस अवसर पर सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने इस अभियान के दौरान नियोजित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान सहित अन्य विधायक एवं कांग्रेस के नेता भी उपस्थित रहे।
सुंदरनगर से परवेज अंसारी की रिपोर्ट।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than