पौडाकोठी के समाजसेवी ने स्कूलों के बच्चो को बांटें स्वेटर

 पौडाकोठी के समाजसेवी ने स्कूलों के बच्चो को बांटें स्वेटर और मिठाई 

                                                       Next 2News Himachal 

पौडाकोठी के समाजसेवी ने स्कूलों के बच्चो को बांटें स्वेटर

जनवरी महिने में मंडी जिले के सुंदरनगर के उपरी इलाकों में कडाके की सर्दी प रही है। सर्दी से बचने के को लेकर पौडाकोठी के समाजसेवी ने पहल कर स्कूलों के जरूरतमंदा बच्चो को स्वेटर वितरित किए है। क्षेत्र के दो स्कूल के तकरीबन बच्चों को प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला सहित प्राथमिक स्कूल के मुख्य अध्यापक और शिक्षकों के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया है।

प्राथमिक केंद्रीय मुख्य अध्यापक सुनीता शर्मा और जेबीटी शिक्षक टेक चन्द केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला पोडाकोठी के बच्चों को और जेबीटी शिक्षक शेलजा कटोच के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मशेरन जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर प्रदान की गई है। 


केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला पोडा कोठी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मशेरन के जरूरतमंद बच्चों को समाजसेवी बृजलाल कन्या और उनके भाई देशराज के परिवार द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर प्रदान की गई पहले केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला पौडाकोठी में 31 बच्चों को स्वेटर दिए गए। उसके बाद मसेरन स्कूल में समाजसेवी बृज लाल कन्या द्वारा 36 बच्चों को स्वेटर दिए गए और साथ में बच्चों को मिठाई भी बांटी गई 


About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than