कबड्डी में उपविजेता रहीं टीम काम पलाहोटा स्कूल में भव्य स्वागत

कबड्डी में उपविजेता पलाहोटा स्कूल की टीम का भव्य स्वागत

NEXT 2NEWS HIMACHAL


सुंदरनगर 8 जून/अंसारी/
सुंदरनगर के कनैड में सलवाहन शिक्षा खंड की आयोजित अंडर- 14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलाहोटा की टीम कबड्डी में दूसरे स्थान पर रही। इस उपलब्धि के लिए पलोहटा पाठशाला के प्रधानाचार्य धनी राम के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षक व दूसरे शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हार व जीत खेलों का एक पहलू हैं  लेकिन इसके साथ खेले हमे  बहुत सी जीवन उपयोगी बातें सिखाती हैं।जो जीवन में आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए त्यार करती है। उन्होंने बच्चों से हर क्षेत्र में हमेशा अनुशासन में रहकर अच्छा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than