वर्षा में बाधा, गाय की मौत, और सड़क बंद।
फंसे चार लोग किए रेस्क्यू
सुंदरनगर 13 जून /अंसारी/
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत धन्यारा के करला में मंगलवार शाम के समय भारी वर्षा के दौरान एक अचानक बादलों का विस्फोट हुआ। इससे एक गौशाला नष्ट हो गई और एक गाय की मौत हो गई। साथ ही, दोघरी गांव में बड़े पत्थरों के आने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। दोघरी गांव में सड़क के किनारे कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही, सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों के बहने की सूचना भी है।
पंचायत प्रधान मीरा देवी ने कहा कि हाडाबोई में, सड़क पर फंसे चार लोगों को रेस्क्यू करके वन विभाग के विश्राम गृह में सुरक्षित ठहराया गया है।
बादलों के फटने के कारण क्षेत्र में खेतों में भी बहाव होने की सूचना है। करला क्षेत्र में सड़क मार्ग बंद होने के कारण यात्रा मुश्किल हो गई है।
सुंदरनगर, तहसीलदार
वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि करला में बदल फटा है। जिसमे एक गाय की मौत हो गई है। एक गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। इसकी चपेट में फंसे चार लोग रेस्क्यू किए गए है। नुकसान का आंकलन करने के निर्देश किए गए है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than