देश की नामी कंपनी रिलायंस ट्रेंड्स की स्कूल में दस्तक

 देश की नामी कंपनी रिलायंस ट्रेंड्स की स्कूल में दस्तक  

डीएवी स्कूल सुंदरनगर में किया गया यह कमाल

फादर्स डे के बहाने सुंदरनगर डीएवी में कार्यक्रम 

बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया फादर्स डे 

 Next 2 News Himachal

सुंदरनगर, 17 जून अंसारी।  

देश की नामी कंपनी रिलायंस ट्रेंड्स की सुंदरनगर शाखा खुलने के साथ ही स्कूलों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। डीएवी स्कूल सुंदरनगर में  यह कमाल किया गया । फादर्स डे के बहाने रिलायंस ट्रेंड्स ने सुंदरनगर डीएवी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल में रिलायंस कंपनी को इस आयोजन को लेकर आमंत्रित करने अथवा अवसर देने पर सवाल भी उठाए गए है। 


सुंदरनगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी फादर्स डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा रिलायंस ट्रेंड्स के प्रबंधन को शामिल किया गया। इस व्यापारिक संस्थान द्वारा प्राानाचार्य को सम्मानित किया गया है। स्कूल द्वारा कार्यक्रम में एलकेजी और यूकेजी कक्षा के छात्रों के पिता से केट वाक स्पर्धा करवाई और बहाने से कपनी द्वारा सेल्स प्रमोशन को लेकर वस्तुओं की कीमत में छूट के कूपन बतौर इनाम भेंट किए गए है। हालांकि अधिकतर बच्चों के पिताओं ने इस कार्यक्रम को नकार भी दिया है और डीएवी मेनेजमेंट बोर्ड के मुख्यालय भी रोष स्वरूप शिकायत भेजी गई है। 


डीएवी स्कूल सुंदरनगर में किया गया यह कमाल

डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में रिलायंस ट्रेंड्स के सहयोग द्वारा फादर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा जी ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में मनीष पराशर, जिन्होंने मुख्य निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने फैशन शो प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एलकेजी और यूकेजी के पिता अपने पुत्र व पुत्री के साथ रैंप वॉक करते हुए दिखाई दिए। रिलायंस की तरफ से फादर्स डे पर ड्रॉइंग कंपटीशन भी करवाया गया। फैशन शो में वान्या चैहान कैटेगरी नंबर 1 एवान्या सिंह कैटेगरी नंबर 2, शिवांश गोयल करागिरी नंबर 3 क्रमशः प्रथम एद्वितीय व तृतीय रहे। ड्राइंग कंपटीशन में अदिति प्रथम आदर्श वर्मा द्वितीय व अधव तृतीय रहे। रिलायंस कंपनी की तरफ से सभी आए हुए प्रतिभागियों को डिस्काउंट कूपंस, जूस भी वितरण किया गया। इस सारे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमणिका व दिनेश गुप्ता ने बखूबी निभाया।

--------------------------------Read more--------

1-हाड़ा बोई में सहारा के तहत 27 जून को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

2- भुंतर में सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़की निगम की बस

3-सुंदरनगर के करला में फंसे चार लोग किए रेस्क्यू

4-बसपा के रमेश कुमार और सदानंद साठे मंडी जिला प्रभारी नियुक्त

5-मोटे अनाज के महत्व को समझते किसान

6-आंगनवाडी की 65 साल हो सकती है सेवानिवृत्ति की आयु सीमा

-------------------------------------------------------------------

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than