शरीर, मन और प्रकृति के मिलन को आलिंगन करता एनटीपीसी कोलडैम
कोलडैम में एन टी पी सी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Next 2 News Himachal
सुुदरनगर, 20 जून अंसारी।
एन टी पी सी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में योग के प्रति जन-जन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से 21 जून 2023 को 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सूर्योदय के साथ जल ज्योति विहार खेल परिसर में आर.पी. अहिरवार, परियोजना प्रमुख, लव टंडन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राज कुमार ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) व अन्य एनटीपीसी के अन्य कर्मचारियों और परिवारजनों ने कई प्रकार के योग मुद्राओं का अभ्यास किया।
इस वर्ष की थीम,ष्वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योगष् पर योग प्रशिक्षक कुमारी भावना रहेजा ने प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन किए जाने वाले योग और क्रियाओं से होने वाले स्वस्थ तन-मन पर प्रकाश डालते हुए योग को दैनिक अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों के लिए ष्योग मुद्राष् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और साथ ही “योग के महत्व” पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और कर्मचारियों के बीच एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than