उपमंडलीय विधिक सेवा समिति सुंदर नगर द्वारा किया जागरूकता

उपमंडलीय विधिक सेवा समिति सुंदर नगर द्वारा किया जागरूकता 

सामुदायिक भवन महादेव में समाज है नशे से बचने का पहला समाधान 



Next 2 News Himachal

सुुदरनगर, 20 जून अंसारी।  

हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता एवं संवेदीकरण अभियान के चौथे दिन सामुदायिक भवन महादेव में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर में राज्य सलाहकार सर्वजन संरक्षण समिति हिमाचल प्रदेश अमर सिंह राघवा के साथ विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने जनता को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कियाद्य



अमर सिंह राघवा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से परिवार ही नहीं अपितु संपूर्ण समाज प्रभावित हो रहा है। यह चिंतनीय विषय है कि नशे के उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसमें मंडी जिला भी अछूता नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि नशे के दुरुपयोग से उपमंडल सुंदर नगर में ही पिछले कुछ वर्षों में बहुत से युवा प्रभावित हुए हैं तथा अपनी जान तक गवा चुके हैं। नशे को एक बीमारी के रूप में लेने की जरूरत है। नशा करने वाले व्यक्ति को अछूत ना समझा जाए। नशे से बचने का पहला समाधान समाज ही है। इंसान का संघर्ष सिर्फ अपने बच्चों को नशे से बचाना नहीं बल्कि भाषाए जातिए धर्मए देश जैसे भेदभावों से ऊपर उठकर संपूर्ण इंसान जीवन को बचाना होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नशे को दूर करने के लिए यह समझना जरूरी है कि संपूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज वर्ग मालिक है। नशे की रोकथाम और बचाव के लिए सामूहिक लड़ाई तथा सच का साथ देकर नशे के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूरत है। जब तक हम इस मानसिक गुलामी से बाहर नहीं आएंगे तब तक एकजुट होकर नशे की लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे।


शिविर में अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट सतपाल चौधरीए एडवोकेट विक्रांतए रमेश चंदए यशपाल सोनीए प्रधान ग्राम पंचायत महादेव नीलकमलए उपाध्यक्ष बीडीसी पंचायत समिति सुंदरनगर वीरेंद्र सिंह ठाकुरए सुप्रीवाइजर बाल विकास परियोजना नर्मदा शर्माए नायब नाज़िर रणधीर सिंहए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than