अधिवक्ता ललित चौधरी निजी शिक्षा संस्थान विनायक आयोग के सदस्य मनोनित
हिमाचल कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के पंडित अरूण आर्य ने सीएम का जताया आभार।
सुंदरनगर 3 जून (अंसारी)।
सुंदरनगर के अधिवक्ता निजी शिक्षा संस्थान विनायक आयोग के सदस्य मनोनित किए गए है। महादेव से तालुक रखने वाले ललित कुमार चौधरी की ताजपोशी के लिए माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार आदरणीय श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का आभार एवम धन्यवाद किया है।
महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने अधिवक्ता ललित कुमार चौधरी जी को निजी शिक्षा संस्थान विनायक आयोग का सदस्य मनोनित करने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार एव धन्यवाद किया है। माननीय मुख्यमंत्री ने एक शिक्षित और युवा को यह मौका देकर युवाओं को नई दिशा दी है। इस नियुक्ति का कांग्रेस लीगल सेल सुंदर नगर में खुशी की लहर है तथा स्वागत किया। जिसमें कनवीनर अमी चंद चंदेल, को कनवीनर सुप्रिया ऋषि, राज्य सचिव जितेंद्र शर्मा, रितिन शर्मा, सचिव भीम संख्यान्न, चुनी लाल अवस्थी, कुलदीप सेन, चंदन गुप्ता,प्यारे लाल,नरेश कुमार, सहित अधिवक्ता चंदर कौशल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। सुंदर नगर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than