छात्रवृत्ति परीक्षा में अव्वल रही पलाहोटा में स्कूल की नैंन्सी का सम्मान


चार साल तक प्रति वर्ष मिलेगी 12000 की राशि
Next 2news Himachal 
सुंदरनगर 3 जून/अंसारी/ छात्रवृत्ति परीक्षा में पलाहोटा स्कूल की नैंन्सी अव्वल रही है। 
       शनिवार को नैन्सी को स्कूल में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य धनीराम ने कहा कि हर क्षेत्र में मेहनत करके मिलने वाली उपलब्धि दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में हुई नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में अव्वल रही नवीें कक्षा की छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।                   उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इसमें आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भाग लेते हैं।
               जिसमें भारत की केंद्र सरकार की तरफ से प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले  एक लाख विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। इसमें मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को नवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक चार साल प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति वर्ष 12000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। 
              उन्होंने  इस उपलब्धि को लेकर सभी विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर  ऐसे बच्चों से प्रेरणा लेकर दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने की बात कही।
               इस अवसर पर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी लीलाधर राणा प्रवक्ता कर्म सिंह भारती दर्शन लाल कमलेश ठाकुर नरेंद्र शर्मा नरेश अटल दया राम सुनीता देवी हंसा देवी भवना देवी पूरन चंद हंसराज संतराम चमन लाल घनश्याम समेत स्थापित सभी सदस्य मौजूद रहे।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than