मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के हाथों लुटाया देश।

मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के हाथों लुटाया देश। 
फील्ड इवेंट और सांस्कृतिक में ऑलराउंड बेस्ट रहा मेजबान रा व मा पा निहरी। 
 निहरी खंड की अंडर 14 छात्रों के टूर्नामेंट रा व मा पा बलग में संपन्न।

Next 2news Himachal 

निहरी सुंदरनगर। 
नेक्स्ट 2 न्यूज हिमाचल/अंसारी। 
सुंदरनगर के पूर्व विधायक एंव मुख्य संसदीय सचिव रहे सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है, आमजन को हालात खराब होती जा रही है। उन्होंने सुंदरनगर के निहरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंडर 14 टुर्नामेंट के समापन समारोह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि मोदी के 9 साल के दौर में देश में मंहगाई और बेरोजगारी की मार हर नागरिक पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि 70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी, उसे मोदी सरकार ने बेचने का निर्णय ले लिया। 
उन्होंने कहा कि काले धन और देश भक्ति का झांसा देकर सत्ता हासिल करके मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के हाथों देश लुटाया जा रहा है। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है और अब देश की जनता मोदी सरकार से निपटने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नफरत छोड़ो के आह्वान से लोग कांग्रेस से जुड़ते गए। कांग्रेस को मजबूत होता देख मोदी सरकार हिल गई है। अब भाजपा 2024 के चुनावो ने पूरे देश में हारने वाली है। 
उन्होंने निहरी के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पीएचसी बलग के भवन का निर्माण जल्द ही पूरा करने, बलग धारली सड़क को ठीक करने  और स्पोर्ट जोन  अंडर -14 की तरह  अंडर-19 जोन निहरी बनाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी। इस दौरान उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया है।
इससे पहले रा व मा पा बलग में कार्यकारी प्रधानाचार्य गुलज़ारी लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक रहे सोहन लाल ठाकुर का स्वागत किया और कहा कि टूर्नामेंट में 22 विद्यालयों ने भाग लिया।  
 
टूर्नामेंट में यह रहे विजेता। 
वॉलीबॉल और कबड्डी  प्रतियोगिता में रा व मा पा निहरी विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग और ब्रोहकड़ी उप  विजेता रही। खो खो प्रतियोगिता में रा व मा पा झूंगी विजेता और रा व मा पा निहरी उप विजेता रही । शतरंज में रा व मा पा निहरी विजेता और रा उच्च पाठशाला बदेहन उप विजेता रही। भाषण प्रतियोगिता में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी विजेता और रा व मा पा निहरी  उप विजेता रही। एकल गान में रा व मा पा जरल विजेता और ब्रोहकड़ी उप विजेता रही। समूहगान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल निहरी विजेता और लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी उप विजेता रही । नाट्य रूपांतरण में रा व मा पा निहरी विजेता और लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल निहरी उप विजेता रही । लोक नृत्य प्रतियोगिता में रा व मा पा निहरी विजेता और रा व मा पा बलग उप विजेता रहे। अनुशासित पाठशाला के रूप में रा व मा पा घैण का चयन किया गया। बैडमिंटन में राजकीय उच्च पाठशाला किंदर विजेता और बंदली उप विजेता रही । फील्ड इवेंट और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ऑलराउंड बेस्ट का खिताब रा व मा पा निहरी ने अपने नाम किया।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than