हिमाचल में बाढ़ से नुकसान को सरकार की मदद की पहल

 हिमाचल में बाढ़ से नुकसान को सरकार की मदद की पहल

सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी ने सीएम राहत कोष में किया अंशदान





Next 2news Himachal


सुंदरनगर। 

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सरकार की मदद को प्रबुद्ध जन आगे आने लगे है। इस कड़ी में सुंदरनगर में सेवानिवृत, (B.P.E.O.) खंड शिक्षा अधिकारी नानक चंद शर्मा ने इस आपदा की घड़ी में सीएम रिलीफ फंड में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम मु. 3100 रूपये की राशि एसडीएम अमर नेगी के माध्यम से प्रदान करने की पहल की है।

बता दे कि प्रदेश के मंडी, कुल्लू सहित विभिन्न जिलों के दायरे में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से बहुत क्षति हुई है। क्षेत्र के कई परिवार उजड़ कर बेघर हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस दौर में प्रदेश के इन्फ्रास्टक्चर को भारी नुकसान हुआ है।

About Himachaltoday.in -by Ansari.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any Quary than