एकजुट हो कर कार्य करे कार्यकर्ता
सुंदरनगर 17 जुलाई। अंसारी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाएगी। सोमवार को सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में विश्राम गृह सुंदरनगर में आयोजित बैठक में कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे। बता दे बीसीसी सुंदरनगर की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक के आरंभ में ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया । इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावो में मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गई । इसके उपरांत बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे ।
बैठक में नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर वर्ष 2024 के चुनावो में केंद्र में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any Quary than